भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर पलटवार किया है. राहुल गांधी ने दिल्ली में किसान सम्मान में रैली में पीएम मोदी पर सूट-बूट की सरकार कहकर हमला किया था. इसके जवाब में उतरे भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम ना तो सूट-बूट की सरकार हैं और ना हीं सूटकेस की सरकार है.
10 saal ke aapke raaj mein Bharat Maa bhrashtachaar aur kushaashan se pidit rahi, koi jawaab hai iska? Ravi Shankar Prasad
— ANI (@ANI_news) September 20, 2015
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों के हित में सारे कदम उठा रही है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश के किसानों का सबसे अधिक अहित कांग्रेस के शासन में हुआ है.Aaj Rahul Gandhi ji ne kaha zameen 'Maa' hoti hai, Rahul ji Bharat Maa ke baare mein kya kehna hai aapko? Ravi Shankar Prasad
— ANI (@ANI_news) September 20, 2015
Rahul ji 'Take In India' aapki sarkar mein hota tha, 2G mein take kia gya, commonwealth mein take kia gya: RS Prasad pic.twitter.com/sF1CJk9b2b
— ANI (@ANI_news) September 20, 2015
भ्रष्टाचार के मामलों पर हमला बोलते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के शासन की पहचान है 2G, CWG और कोयला घोटाला है.