मोदी सरकार गरीबों को लोन के लिए जो मुद्रा कार्ड देने जा रही है उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर होगी और यह भगवा रंग का होगा. सरकार 2 अक्टूबर से ये कार्ड देने वाली है. केंद्र ने गरीबों को लघु उद्योग लगाने में आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का ऐलान किया था. इसी के तहत यह मुद्रा कार्ड दिया जा रहा है.
क्या है मुद्रा कार्ड
मुद्रा कार्ड एक तरह का परिचय पत्र है. यह आकार में ATM जैसा होगा. मुद्रा बैंक योजना के तहत लोन मिलेगा और मुद्रा कार्ड के जरिये खाताधारक अपने खाते से कभी भी पैसा निकाल सकेंगे. केंद्र ने साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा लघु उद्योगों के लिए लोन देने की योजना बनाई है.
तीन चरणों में मिलेगा लोन
1. शिशुः 50 हजार रुपये तक
2. किशोरः 50 हजार से 5 लाख रुपये तक
3. तरुणः 10 लाख रुपये तक
छह सदस्यों को पैनल बनाया
माइक्रो यूनिट्स डवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (मुद्रा) ने सरकार और BJP के 6 सदस्यों का एक पैनल बनाया है. इसमें तीन केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान और BJP महासचिव अनिल जैन शामिल हैं. यह इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी करेगा. सरकार 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में कैंप लगाकर लोन देगी.