नए साल की शुरुआत के साथ ही जनवरी के दूसरे हफ्ते में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी की समन्वय समिति बैठक होगी. इस बैठक में बिहार चुनावों में मिली हार से लेकर डीडीसीए विवाद तक कई मुद्दों पर चर्चा होने की बात कही जा रही है. बैठक में आरएसएस और बीजेपी दोनों के ही कई अहम और बड़े नेता हिस्सा लेंगे.
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
जानकारी के मुताबिक, समन्वय समिति की बैठक में बिहार चुनावों में मिली हार, डीडीसीए विवाद , कीर्ति आजाद का निलंबन, बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी, आने वाले विधानसभा चुनाव, संसद के दो आखिरी सत्रों में हुए कामकाज, जम्मू-कश्मीर की सरकार और पाकिस्तान के साथ बातचीत समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी.
ये नेता रहेंगे मौजूद
बीजेपी-आरएसएस की समन्वय समिति बैठक में आरएसएस की तरफ से भैया जी जोशी, दत्तात्रेय होसबोले, कृष्ण गोपाल और मनमोहन वैद्य बैठक में हिस्सा लेंगे. जबकि बीजेपी की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू, महासचिव राम माधव और राम लाल मौजूद रहेंगे.
पिछली बार 'रिपोर्ट कार्ड' को लेकर चर्चा में रही थी बैठक
इससे पहले बीजेपी-आरएसएस की तीन दिवसीय समन्वय बैठक इसी साल सितंबर में भी हुई थी. उस समय सरकार पर आरोप लगे थे कि वह खुद को एक गैर राजनीतिक संगठन बताने वाले आरएसएस के सामने रिपोर्ट कार्ड क्यों पेश कर रही है. सरकार के कई शीर्ष मंत्री से लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तब बैठक में शिरकत की थी. हालांकि सरकार ने रिपोर्ट कार्ड पेश करने जैसे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था.