मंगलवार को दिल्ली में होने वाली संघ और बीजेपी के बड़े नेताओं की बैठक शुरू हो गई है. बैठक के लिए संघ के सारे बड़े नेता दिल्ली में मौजूद हैं.
हालांकि संघ प्रमुख मोहन भागवत इस बैठक में हिस्सा लेने नहीं पहुंचे हैं.संघ की ओर से बैठक में भैय्याजी जोशी, दत्तात्रे होशबोले और सुरेश सोनी मौजूद हैं. वहीं बीजेपी की ओर से लालकृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, वैंकय्या नायडू और अनंत कुमार बैठक में मौजूद हैं.
राजनाथ सिंह के बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद संघ के नेताओं के साथ ये पहली बैठक है, लिहाजा माना जा रहा है कि बैठक में राजनाथ की नई टीम पर माथापच्ची हो सकती है. साथ ही नरेंद्र मोदी की पीएंम पद की उम्मीदवारी पर भी चर्चा संभव है.
बताया जा रहा है संघ और बीजेपी की विचारधारा से जुड़े तमाम मुद्दों पर बैठक में चर्चा हो सकती है.