RSS-BJP समन्वय बैठक के तीसरे दिन संघ ने कहा है कि वह राम मंदिर के लिए प्रतिबद्ध है. RSS ने कहा कि यह मसला अदालत में है, इसलिए मोदी सरकार उसके मुताबिक ही कदम उठाएगी.
बैठक के तीसरे दिन संघ ने उन तमाम मसलों का औपचारिक तौर पर खुलासा किया, जिन पर मीटिंग में बात की गई. संघ ने कहा कि मीटिंग में देश की एकता, सुरक्षा समेत कई सामाजिक मसलों पर चर्चा की गई.
पड़ोसी देशों से हों बेहतर संबंध
संघ नेता दत्तात्रेय होसाबले ने कहा कि भारत को अपने पड़ोसी देशों के साथ सांस्कृतिक संबंध बेहतर बनाने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आपसी मतभेदों को भुलाकर संबंध सुधारे जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी अपने ही लोग रह रहे हैं.
आर्थिक विकास के लिए अपना मॉडल हो
संघ नेता ने कहा कि आर्थिक विकास पर अपने देश के लिए पश्चिमी मॉडल कई बार फेल हो चुके हैं, इसलिए अपना मॉडल विकसित किया जाना चाहिए.
दत्तात्रेय होसाबले ने यह साफ किया कि यह बैठक सरकार को निर्देश देने के लिए नहीं थी, बल्कि इसमें कई मसलों पर चिंतन किया गया.
संघ नहीं चलाता है सरकार
यह ध्यान दिलाए जाने पर कि कांग्रेस का कहना है कि RSS मोदी सरकार को रिमोट से चलाता है, दत्तात्रेय ने कहा कि कांग्रेस को वैसा कहने का कोई हक नहीं है.
अन्य मसलों की चर्चा करते हुए दत्तात्रेय ने कहा कि सरकार राम मंदिर, 'वन रैंक, वन पेंशन' पर काम कर रही है. सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उसकी लगन ठीक है.