scorecardresearch
 

राहुल का PM पर हमला, बोले- असम के बारपेटा में BJP, RSS के लोगों ने मंदिर जाने से रोका

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि असम के बारपेटा में बीजेपी और आरएसएस के लोगों ने उन्हें मंदिर में घुसने से ही रोक दिया. राहुल ने यह बात पंजाब में दो दलित युवकों के हाथ-पांव काटे जाने का मुद्दा उठाते हुए कही.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

Advertisement

पंजाब में दो दलित युवकों के हाथ-पांव काटकर फेंक देने पर सोमवार को कांग्रेस ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए दावा किया, 'मुझे असम के बारपेटा में मंदिर जाने से रोका गया. RSS के लोगों ने मुझे अंदर जाने से रोका. यह सब पीएम की सोच है जो असम, पंजाब और केरल के लोगों को मंजूर नहीं है.'हालांकि मंदिर के पुजारी का कहना है कि वो लोग राहुल गांधी का इंतजार करते रहे लेकिन वो नहीं आए.

पंजाब की घटना पर दिल्ली में हंगामा
घटना पंजाब के अबोहर की है, जहां दलित युवकों के हाथ-पांव काट दिए गए. इनमें से एक की मौत हो गई और दूसरे की हालत नाजुक है. मामले में पुलिस ने पंजाब में बीजेपी की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के नेता शिवलाल डोडा सहित 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसी मामले पर दिल्ली में हंगामा हुआ.

Advertisement

राहुल ने क्या कहा
राहुल ने कहा, 'संघ और बीजेपी के लोगों ने महिलाओं को सामने किया और कहा कि आप अंदर नहीं जा सकते. वो कौन होते हैं मुझे मंदिर में जाने से रोकने वाले? पंजाब में निर्दोष लोगों की हत्या की जा रही है. कानून व्यवस्था की हालत खराब है. पीएम ने केरल के लोगों का अपमान किया है. उन्होंने हमारे मुख्यमंत्री को अपने एक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने दिया. यह अस्वीकार्य है.'

दो दिन पहले ही असम गए थे राहुल
राहुल गांधी 12 दिसंबर को ही दो दिन के दौरे पर असम पहुंचे थे. इसी दौरान राहुल 7 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बारपेटा भी गए थे. बारपेटा ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रभाव वाले इलाका है. अल्पसंख्यक समुदाय के लोग इससे जुड़े हैं. तब राहुल ने यह भी कहा था कि बीजेपी जहां कहीं भी चुनाव होते हैं, सांप्रदायिकतता फैलाती है.

राहुल को राकेश सिन्हा ने दिया तीखा जवाब
राहुल गांधी पर पलटवार में इंडिया पॉलिसी फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ. राकेश सिन्हा ने कहा कि राहुल और सोनिया गांधी बताएं कि वे किस मंदिर में जाना चाहते हैं. संघ के स्वयंसेवक मदद करेंगे. राकेश सिन्हा संघ के करीबी हैं.

Advertisement

राज्यसभा में भी उठा मुद्दा
पंजाब में दलित युवकों के हाथ-पांव काटने का मुद्दा राज्यसभा में भी उठा. संसद के बाहर प्रदर्शन के बाद विपक्षी नेताओं ने राज्यसभा में भी हंगामा किया. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पंजाब के अंदर जंगलराज है. हंगामा रुकते न देख राज्यसभा की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई.

राजनाथ बोले- किसी राज्य से हमारा वैर नहीं
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार किसी भी राज्य से वैर नहीं रखना चाहती. वहीं मुख्तार अब्बास नकवी ने पंजाब की घटना की निंदा की और भरोसा दिलाया कि सरकार दोषियों को सजा दिलाएगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि एक राज्य का मसला राज्यसभा में क्यों उठाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement