पंजाब में दो दलित युवकों के हाथ-पांव काटकर फेंक देने पर सोमवार को कांग्रेस ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए दावा किया, 'मुझे असम के बारपेटा में मंदिर जाने से रोका गया. RSS के लोगों ने मुझे अंदर जाने से रोका. यह सब पीएम की सोच है जो असम, पंजाब और केरल के लोगों को मंजूर नहीं है.'हालांकि मंदिर के पुजारी का कहना है कि वो लोग राहुल गांधी का इंतजार करते रहे लेकिन वो नहीं आए.
Congress protest in Parliament over law and order situation in the state pic.twitter.com/SKFMTHBVOp
— ANI (@ANI_news) December 14, 2015
पंजाब की घटना पर दिल्ली में हंगामा
घटना पंजाब के अबोहर की है, जहां दलित युवकों के हाथ-पांव काट दिए गए. इनमें से एक की मौत हो गई और दूसरे की हालत नाजुक है. मामले में पुलिस ने पंजाब में बीजेपी की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के नेता शिवलाल डोडा सहित 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसी मामले पर दिल्ली में हंगामा हुआ.
राहुल ने क्या कहा
राहुल ने कहा, 'संघ और बीजेपी के लोगों ने महिलाओं को सामने किया और कहा कि आप अंदर नहीं जा सकते. वो कौन होते हैं मुझे मंदिर में जाने से रोकने वाले? पंजाब में निर्दोष लोगों की हत्या की जा रही है. कानून व्यवस्था की हालत खराब है. पीएम ने केरल के लोगों का अपमान किया है. उन्होंने हमारे मुख्यमंत्री को अपने एक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने दिया. यह अस्वीकार्य है.'
PM has insulted the people of Kerala, he has stopped our Chief Minister from going to a function-Rahul Gandhi pic.twitter.com/B1B940RzGD
— ANI (@ANI_news) December 14, 2015
दो दिन पहले ही असम गए थे राहुल
राहुल गांधी 12 दिसंबर को ही दो दिन के दौरे पर असम पहुंचे थे. इसी दौरान राहुल 7 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बारपेटा भी गए थे. बारपेटा ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रभाव वाले इलाका है. अल्पसंख्यक समुदाय के लोग इससे जुड़े हैं. तब राहुल ने यह भी कहा था कि बीजेपी जहां कहीं भी चुनाव होते हैं, सांप्रदायिकतता फैलाती है.
राहुल को राकेश सिन्हा ने दिया तीखा जवाब
राहुल गांधी पर पलटवार में इंडिया पॉलिसी फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ. राकेश सिन्हा ने कहा कि राहुल और सोनिया गांधी बताएं कि वे किस मंदिर में जाना चाहते हैं. संघ के स्वयंसेवक मदद करेंगे. राकेश सिन्हा संघ के करीबी हैं.
राहुल गांधी संघ पर झूठा बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।वे और सोनिया जी देश के किस मंदिर में जाना चाहते हैं बता दे संघ के स्वयंसेवक सहयोग करेंगे।
— Dr Rakesh Sinha (@RakeshSinha01) December 14, 2015
राहुल गांधी संघ पर गलत आरोप लगाने के लिए माफ़ी मांगे या सावित करे कि आरोप सही है। वे देश में संघ के खिलाफ असहिष्णुता का वातावरण बना रहे हैं
— Dr Rakesh Sinha (@RakeshSinha01) December 14, 2015
राज्यसभा में भी उठा मुद्दा
पंजाब में दलित युवकों के हाथ-पांव काटने का मुद्दा राज्यसभा में भी उठा. संसद के बाहर प्रदर्शन के बाद विपक्षी नेताओं ने राज्यसभा में भी हंगामा किया. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पंजाब के अंदर जंगलराज है. हंगामा रुकते न देख राज्यसभा की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई.
राजनाथ बोले- किसी राज्य से हमारा वैर नहीं
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार किसी भी राज्य से वैर नहीं रखना चाहती. वहीं मुख्तार अब्बास नकवी ने पंजाब की घटना की निंदा की और भरोसा दिलाया कि सरकार दोषियों को सजा दिलाएगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि एक राज्य का मसला राज्यसभा में क्यों उठाया जा रहा है.
Condemn incidents in Punjab,state Govt will bring culprits to book,but why raise state issues in RS?-MA Naqvi,BJP pic.twitter.com/Xib7SYzxsF
— ANI (@ANI_news) December 14, 2015