ऐसा लग रहा है कि नरेंद्र मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने के लिए माहौल बनाया जा रहा है. इसीलिए नरेंद्र मोदी महाकुंभ में जा रहे हैं. हालांकि तारीख अभी तय नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि मोदी 7 फरवरी के बाद कुंभ में जाएंगे.
महाकुंभ में 7 फरवरी को संत समाज की बैठक है. माना जा रहा है कि इस बैठक में संत समाज कोई बड़ा फैसला ले सकता है.
इस बीच, खबर ये भी है कि बीजेपी मोदी को पार्लियामेंट्री बोर्ड में शामिल करने की कवायद में भी जुटी है. ताकि राष्ट्रीय स्तर पर खड़ा किया जा सके. इस मामले में मोदी को संघ और संत समाज का आशीर्वाद पहले से ही मिला हुआ है.
बीजेपी में तो मोदी के लिए माहौल तैयार हो रहा है. लेकिन मोदी की राह में कांटे भी कम नहीं हैं. एनडीए गठबंधन में सभी दल मोदी के नाम पर सहमत नहीं हैं. जेडीयू और शिवसेना ने पहले ही साफ कर दिया है कि मोदी के नाम पर उन्हें एतराज है. जाहिर है कि मोदी के लिए दोनों पार्टियों को राजी करना आसान नहीं होगा.