scorecardresearch
 

BJP का 'हल्ला बोल' था फुस्स हुआ 'पटाखा': कांग्रेस

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश बीजेपी द्वारा बुधवार को किये गये हल्ला बोल कार्यक्रम को हास्यास्पद एवं फ्लॉप शो बताते हुये इसे हल्ला बोल की जगह फुसफुसाहट अभियान बताया और फुस्स हुये पटाखे की संज्ञा दी है.

Advertisement
X
कांग्रेस
कांग्रेस

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश बीजेपी द्वारा बुधवार को किये गये हल्ला बोल कार्यक्रम को हास्यास्पद एवं फ्लॉप शो बताते हुये इसे हल्ला बोल की जगह फुसफुसाहट अभियान बताया और फुस्स हुये पटाखे की संज्ञा दी है.

Advertisement

पार्टी प्रवक्ता डॉ. अर्चना शर्मा ने कहा कि बीजेपी के इस अभियान में आम जनता की भागीदारी होना तो दूर बीजेपी नेताओं एवं विधायकों की अनुपस्थिति दर्शाती है कि उनके इस तरह के अभियानों के औचित्य पर उनके नेता ही प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से कांग्रेस सरकार के विरोध में कार्यक्रम, आंदोलन एवं अभियान चलाने की बीजेपी कागजी घोषणायें ही करती रही, हर बार अगले कार्यक्रम की तिथियां एवं विज्ञप्तियां जारी होती रही, लेकिन बीजेपी कभी कोई प्रभावी कार्यक्रम नहीं कर पाई.

 

Advertisement
Advertisement