कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के फिलहाल विवाह नहीं करने संबंधी बयान पर चुटकी लेते हुए बुधवार को बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वो शादीशुदा हैं और फिर भी देश की सेवा कर सकते हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं शादीशुदा हूं और मेरे दो बच्चे हैं और इसके बावजूद मैं यथास्थितिवादी नहीं हूं. मैं भी देश की सेवा कर रहा हूं.’ शाहनवाज ने कहा कि विवाहित लोग भी देश की खिदमत कर सकते हैं और राहुल ने ऐसा कहकर सभी शादीशुदा लोगों पर प्रश्नचिहन लगा दिया है.
राहुल गांधी ने मंगलवार को अपनी पार्टी के सांसदों से बातचीत में संकेत दिया था कि उनकी तत्काल विवाह की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा था, 'अगर मेरा विवाह हुआ और बच्चे हुए तो मैं यथास्थितिवादी हो जाऊंगा और चाहूंगा कि मेरे बच्चे मेरा स्थान लें.’
शाहनवाज ने कहा कि सैनिक भी शादी करते हैं और देश की सीमा पर तैनात रहकर देश की सेवा करते हैं. जब बीजेपी प्रवक्ता से पूछा गया कि क्या राहुल का यह विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा से मिलता है जिसमें प्रचारक अविवाहित रहकर काम करते हैं तो उन्होंने हंसते हुए कहा, 'संघ के लोग कहते नहीं हैं बस सेवा करते हैं. लेकिन राहुल गांधी कह रहे हैं.’