scorecardresearch
 

सपा, बीजेपी, वीएचपी ने मिलकर बनाई थी मुजफ्फरनगर हिंसा की रणनीतिः कांग्रेस

ऐसा लगता है कि देश के सियासतदान मुजफ्फरनगर में हुई सांप्रदायिक हिंसा की आग को बूझने नहीं देना चाहती. भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं पर कार्रवाई तो दूर की बात, बस बयानबाजी से ही सियासत चमकाई जा रही है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी

ऐसा लगता है कि देश के सियासतदान मुजफ्फरनगर में हुई सांप्रदायिक हिंसा की आग को बूझने नहीं देना चाहती. भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं पर कार्रवाई तो दूर की बात, बस बयानबाजी से ही सियासत चमकाई जा रही है.

Advertisement

कांग्रेस इन दंगों को बीजेपी और सपा की साजिश बता रही है तो बीजेपी हिंसा के लिए यूपी और केंद्र सरकार को जिम्मेदार बता रही है. सभी दल एक-दूसरे पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं, पर इतना तय है कि बयानबाजी की सियासत तेजी से जारी है.

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा है कि हिंसा भड़काने के लिए सपा, बीजेपी और वीएचपी के नेता जिम्मेदार हैं. मुस्लिम और हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण के लिए ये साजिश रची गई.

राशिद अल्वी ने कहा, सपा, बीजेपी और वीएचपी के नेता चुनाव से पहले ऐसी रणनीति बनाते हैं. सपा समझती है कि मुसलमान हमारे साथ आ जाएं. बीजेपी चाहती है कि हिंदू हमारे साथ आ जाएं, और इसमें बेगुनाह लोग मारे जाते हैं..'

मुलायम सिंह यादव पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, वीएचपी नेताओं के साथ मुलायम जी की डेढ़ घंटे तक क्या बता हुई थी, देश जानना चाहता है. वरुण गांधी दिल्ली में मुलायम सिंह के घर पर मिले. वो भी दो बार. देश इसके बारे में भी जानना चाहता है. वरुण उनके घर गए, मिलकर रणनीति बनाई और नतीजा... मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक दंगे हुए. ये मिलकर रणनीति बनाते हैं... दुर्भाग्यपूर्ण है... मैं इसकी निंदा करता हूं. मैंने एक साल पहले भी कहा था कि मुलायम जी बीजेपी के हाथों में खेलते हैं. आज वो बात सही साबित हो रही है. मुजफ्फरनगर दंगों पर आज जो लोग राजनीति कर रहे हैं, उन्हें मैं देशभक्त नहीं मानता.'

Advertisement

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के मुजफ्फरनगर दौरे पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर उन्होंने कहा, 'पीएम कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं, सोनिया पार्टी की अध्यक्ष. हमारे पीएम उनको अपना लीडर मानते हैं. राहुल गांधी को भी लीडर मानते है. राहुल पार्टी में पीएम के भी लीडर हैं. अगर वो दौरे पर गए तो इसमें क्या परेशानी है? सोनिया और पीएम के जाने से लोगों को परेशानी हो रही है, वहां पचास हजार लोग बेघर हो गए उसकी आपको कोई चिंता नहीं. लोग मारे गए, उसकी आपको कोई चिंता नहीं. अगर उनके जख्मों पर मरहम रखने के लिए पीएम और सोनिया जा रहे हैं तो उस पर सवाल उठा रहे हैं... उन्हें जाना चाहिए था. उनके दिल में दर्द था और वे लोगों से मिलकर आएं हैं.'

वहीं बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, 'मुजफ्फरनगर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए सूबे की सपा सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है और अगर केंद्र की कांग्रेस सरकार ने सही वक्त पर हस्तक्षेप किया होता तो ऐसी स्थिति नहीं बनती.'

Advertisement
Advertisement