पाकिस्तान के हमले में 5 भारतीय जवानों के शहीद हो जाने के बाद देश की सियासत में भी भूचाल पैदा हो गया है. इस मसले पर रक्षामंत्री एके एंटनी के बयान को लेकर बड़ा विवाद पैदा हो गया. संसद में भारी हंगामे के बीच बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि एंटनी को देश से माफी मांगनी चाहिए.
सुषमा स्वराज ने लोकसभा में कहा कि रक्षामंत्री के बयान से तथ्य बदल गए और पाकिस्तान को बच निकलने का मौका मिल गया. उन्होंने आरोप लगाया कि एंटनी ने पाकिस्तान को बरी कर दिया.
एके एंटनी के बयान को लेकर बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने संसद में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है. यशवंत सिन्हा ने पाकिस्तान के हमले पर रक्षामंत्री एके एंटनी के बयान को हास्यास्पद करार दिया. यशवंत सिन्हा ने तल्ख स्वर में कटाक्ष करते हुए पूछा कि क्या एंटनी पाकिस्तान के रक्षामंत्री हैं? इस पूरे मसले पर बुधवार को संसद के दोनों सदनों में हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
दूसरी ओर, कमलनाथ ने कहा है कि इसमें विशेषाधिकार का कोई मामला नहीं बनता है. उन्होंने कहा कि उस समय तक जो जानकारी मिली थी, एंटनी ने उसी आधार पर बयान दिया.
क्या कहा था रक्षामंत्री ने...
एके एंटनी ने संसद में अपने बयान में सीधे-सीधे पाकिस्तानी सेना पर आरोप लगाने की बजाय कहा था कि हमले में शामिल लोग पाकिस्तानी सेना की यूनिफॉर्म में थे. संसद में मंगलवार को एंटनी के भाषण के बाद से ही ये सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने हमलावरों का जिक्र 'पाकिस्तानी सेना की यूनिफॉर्म में लोग' के रूप में क्यों किया? संसद में बीजेपी ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि हमने खुद पाकिस्तान को बच निकलने का रास्ता दे दिया है.