scorecardresearch
 

बीजेपी ने राहुल के चंपारण भाषण को बताया 'घिसा-पिटा'

बीजेपी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के चंपारण में दिए भाषण को 'अपरिपक्व' करार दिया है.

Advertisement
X
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

बीजेपी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के चंपारण में दिए भाषण को 'घिसा-पिटा' करार दिया है. भाजपा प्रवक्ता एम. जे. अकबर ने कहा, 'राहुल गांधी को नए स्क्रिप्ट राइटर की जरूरत है, क्योंकि उनका भाषण घिसा-पिटा था. यह भाषण अपरिपक्वता से भरा हुआ था.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'अपने भाषण के दौरान राहुल ने एक बार कहा कि आप ऐसे लोगों की संगत में रहते हुए अर्थव्यवस्था से जुड़े निर्णय नहीं ले सकते, जो महंगी घड़ियां पहनते हों और महंगी कलमें रखते हों. उन्हें कलम के मूल्य की समझ नहीं होगी, लेकिन एक परिपक्व व्यक्ति को इसकी समझ होती है.'

अकबर ने चंपारण रैली में बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद की अनुपस्थिति पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'अब यह स्पष्ट हो चुका है कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद जैसे वरिष्ठ नेता उनके साथ मंच साझा क्यों नहीं करना चाहते.'

राहुल गांधी ने शनिवार को चंपारण रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों को लेकर निशाना साधते हुए उनका नाम लिए बगैर उन्हें 'फेकू' कहा. राहुल ने अपने भाषण में कहा, 'उन्होंने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये जमा करने का वादा किया था, महंगाई को काबू में करने का वादा किया था. मोदी सरकार का एक साल पू0रा हो चुका है. क्या यह सब हुआ? क्या किसी को 15 लाख रुपये मिले? क्या महंगाई काबू में आई? क्या किसी को रोजगार मिला?'

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement