scorecardresearch
 

कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ नाराजगी का नतीजा हैं चुनाव परिणाम: बीजेपी

चार राज्यों में सकारात्मक चुनाव परिणाम का श्रेय बीजेपी ने पार्टी के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी को दिया है. बीजेपी ने रविवार को कहा कि संप्रग सरकार और कांग्रेस नेतृत्व के प्रति लोगों की नाराजगी का परिणाम सामने आया है और देश बदलाव के लिए तैयार है.

Advertisement
X
नितिन गडकरी
नितिन गडकरी

चार राज्यों में सकारात्मक चुनाव परिणाम का श्रेय बीजेपी ने पार्टी के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी को दिया है. बीजेपी ने रविवार को कहा कि यूपीए सरकार और कांग्रेस नेतृत्व के प्रति लोगों की नाराजगी का परिणाम सामने आया है और देश बदलाव के लिए तैयार है.

Advertisement

बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और दिल्ली के चुनाव प्रभारी नितिन गडकरी ने संवाददाताओं से कहा, 'लोग कांग्रेस नीत यूपीए सरकार से परेशान हो गए हैं. लोगों का गुस्सा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति भी है.' उन्होंने कहा कि चार राज्यों में चुनाव परिणाम आम लोगों के इसी गुस्से का परिचायक है. लोग परेशान हैं और देश में बदलाव के लिए तैयार हैं.'

यह पूछे जाने पर कि चार राज्यों में नरेंद्र मोदी फैक्टर कितना प्रभावी रहा, गडकरी ने कहा कि निश्चित तौर पर नरेन्द्र मोदी का प्रभाव रहा है और लोगों ने कांग्रेस नीत सरकार के प्रति नाराजगी प्रकट कर बीजेपी को आशीर्वाद दिया है.

Advertisement
Advertisement