चुनाव से पहले किए गए एक ताजा सर्वेक्षण में कहा गया है कि बीजेपी राजस्थान में अगली सरकार बना सकती है.
सीएसडीएस की ओर से एक मैगजीन और निजी चैनल के लिए कराए गए सर्वेक्षण में कहा गया है कि सत्तारूढ कांग्रेस को 60 से 68 सीट मिल सकती हैं जबकि भाजपा 115-125 सीट जीत सकती है. राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं.
सर्वेक्षण के मुताबिक, साल 2008 के चुनावों की तुलना में बीजेपी के वोट प्रतिशत में 6.7 फीसदी का इजाफा हो सकता है जबकि कांग्रेस के वोट प्रतिशत में 4.8 फीसदी की कमी हो सकती है.
छत्तीसगढ़ में भी खिलेगा कमल
सीएसडीएस के सर्वे में मंगलवार को सामने आया था कि राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी न सिर्फ सत्ता बचाएगी, बल्कि उसकी सीटों में भी इजाफा होगा.
सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व वाली बीजेपी को 61 से 71 के बीच सीटें मिलने की संभावना है.जबकि कांग्रेस को 16-24 के बीच सीटें मिलेंगी. मौजूदा स्थिति की बात करें तो राज्य में बीजेपी के पास 50 सीटें हैं. यानी अजीत जोगी की नाराजगी दूर होने के बावजूद नक्सली हमले में नेताओं की मौत की भरपाई कांग्रेस नहीं कर पाएगी. चरणदास महंत का नेतृत्व पार्टी में कोई जान नहीं फूंक पा रहा है. और शानदार पीडीएस सिस्टम के सहारे रमन सिंह जीत की हैट्रिक लगाते दिख रहे हैं.
एमपी में फिर शिवराज को राज
उधर मध्य प्रदेश में भी शिवराज चौहान कांग्रेस के लोकल युवराज ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भारी पड़ते दिख रहे हैं.सीएसडीएस सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी 148 से 160 सीटें जीत सकती है.फिलहाल बीजेपी के पास 143 सीटें हैं. यानी न सिर्फ बीजेपी सत्ता में लगातार तीसरी बार आएगी, बल्कि उसकी सीटों में भी मामूली इजाफा हो सकता है. उधर कांग्रेस की सीटें जो पिछले चुनाव में 71 थीं, घटकर 52 से 62 के बीच आ सकती हैं.