scorecardresearch
 

चुनावी जंग में नरेंद्र मोदी के 'तरकश' में कौन-कौन दिग्‍गज भरेंगे 'तीर'...

नरेंद्र मोदी बीजेपी की चुनाव अभियान कमेटी के अध्यक्ष तो बन गए, लेकिन करीब डेढ़ महीने के बाद शुक्रवार को कैंपेन कमेटी के तहत करीब 10 से 15 उप समितियां और बनाई जा रही हैं. हर उप-समिति की कमान अलग-अलग नेताओं को सौंपा जाएगा.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी बीजेपी की चुनाव अभियान कमेटी के अध्यक्ष तो बन गए, लेकिन करीब डेढ़ महीने के बाद शुक्रवार को कैंपेन कमेटी के तहत करीब 10 से 15 उप समितियां और बनाई जा रही हैं. हर उप-समिति की कमान अलग-अलग नेताओं को सौंपा जाएगा.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, प्रचार कमेटी की कमान खुद नरेंद्र मोदी ही संभालेंगे और मुख्तार अब्बास नकवी उनकी मदद करेंगे. चुनाव प्रबंधन समिति की जिम्मेदारी मुख्तार अब्बास नकवी को मिलेगी.

संगठन समन्वय समिति की कमान रामलाल और धर्मेंद्र प्रधान को दिए जाने की उम्मीद है. प्रोफेशनल एंड वर्किंग ग्रुप कमेटी का काम जेपी नड्डा को मिलेगा.

जानकारी के मुताबिक, अमित शाह सूचना प्रसारण समिति का कामकाज देखेंगे. रविशंकर प्रसाद और नलिन कोहली को मीडिया प्रबंधन का काम मिलने की उम्मीद है. विशेष अभियान में मुरलीधर राव को लगाया जाएगा. घोषणा पत्र कमेटी के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी होंगे और इसके अलावा एक डाटा बैंकिंग कमेटी भी बनाई जाएगी.

बहरहाल, लोगों की निगाहें बीजेपी की ओर से की जाने वाली औपचारिक घोषणा की ओर लगी हुई हैं. मोदी की टीम कितनी दमदार होगी, यह तो आने वाला वक्‍त ही बताएगा.

Advertisement
Advertisement