मध्यप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में विजय प्राप्त कर सत्ता में आने की हैट्रिक बनाने का दावा करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे धन की अपेक्षा जनसेवा पर ध्यान दें.
बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक को उद्घाटन करने आये झा ने भाषा से चर्चा के दौरान ‘मिशन 2013’ में की विजय का दावा करते हुए कहा कि हम किसी मुगालते में नहीं हैं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चलाये गये विकास कार्यो की बदौलत हम तीसरी बार सत्ता में आने में सफल रहेंगे.
लोकसभा के मध्यावधि चुनाव के कयासों के चलते शिवराज सिंह चौहान के राष्ट्रीय राजनीति में जरुरत होने संबंधी प्रश्न से झा ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि यह राष्ट्रीय नेतृत्व का मामला है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणामों की चर्चा करते हुए झा ने दावा किया कि इनके बाद यह साबित हो गया है कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी का जादू पूरी तरह समाप्त हो गया है और अब तो कांग्रेस में ही नये नेता की तलाश हो रही है.
एक प्रश्न के उत्तर में झा ने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी नहीं चले हैं. वहीं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के उत्तर प्रदेश के संबंध में किये गये सभी दावे धरे के धरे रह गये. उन्होंने दावा किया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में यही जोड़ी मध्यप्रदेश में भी मुखातिब होगी लेकिन उसे यहां भी दुर्दशा झेलनी पड़ेगी.
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में झा ने मप्र में सत्ता और संगठन के बीच बेहतर तालमेल बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अच्छा काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में राज्यसभा उम्मीदवारों के चयन में बीजेपी ने सभी वर्गो के साथ मुस्लिम नुमाइंदगी को भी मौका दिया है.
झा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपेक्षा की कि वे अति आत्मविश्वास में नहीं रहें और लोगों के बीच जाकर उनकी तकलीफों और समस्याओं को दूर करने में लगे.