भारतीय जनता पार्टी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. शत्रुघ्न ने राफेल मुद्दे को लेकर पीएम पर हमला करते हुए कहा है कि अगर उन्होंने इस मुद्दे को लेकर जनता के सामने सच नहीं रखा तो पार्टी को इसका खामियाजा 2019 के लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा.
राफेल सौदे के मुद्दे पर शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए और प्रधानमंत्री मोदी को घेरा. शत्रुघ्न ने कहा कि विपक्षी दलों के साथ- साथ पूरा देश राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री के स्पष्टीकरण का इंतजार कर रहा है इसके बावजूद वह इस मुद्दे को लेकर खामोश हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा ने आशंका जताई कि अगर राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री का स्पष्टीकरण आने में और देरी होती है तो पार्टी को आने वाले चार राज्यों के विधानसभा चुनाव और 2019 लोकसभा चुनाव में नुकसान उठाना पड़ेगा.
अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री से सवाल पूछा कि आखिर क्या वजह थी कि राफेल सौदे की कीमत 3 गुना बढ़ाई गई? उन्होंने यह भी सवाल पूछा कि जब हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड राफेल जैसे विमान को बनाने के लिए सक्षम है तो उसे ऑफसेट पार्टनर के तौर पर इसका कॉन्ट्रैक्ट क्यों नहीं दिया गया? शत्रुघ्न ने पूछा कि आखिर उद्योगपति अनिल अंबानी की 10 दिन पुरानी कंपनी को ऑफसेट पार्टनर के तौर पर कॉन्ट्रैक्ट कैसे मिला?
गौरतलब है, पिछले दिनों आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि राफेल सौदे पर उठे विवाद से प्रधानमंत्री मोदी की साख पर बट्टा लगा है और लोगों के बीच में उनकी विश्वसनीयता में कमी आई है. शत्रुघ्न सिन्हा ने यह भी कहा था कि मोदी सरकार के 4 सालों में इस विवाद से सबसे बड़ी फजीहत हुई है.