scorecardresearch
 

येदियुरप्पा की पार्टी में वापसी को लेकर बीजेपी में झिझक

बीजेपी को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की पार्टी में वापसी को लेकर झिझक है, क्योंकि उसे यह आशंका है कि ऐसा करने की अनुमति देने से उसपर प्रहार करने के लिए कांग्रेस को मसाला मिल जाएगा.

Advertisement
X

बीजेपी को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की पार्टी में वापसी को लेकर झिझक है, क्योंकि उसे यह आशंका है कि ऐसा करने की अनुमति देने से उसपर प्रहार करने के लिए कांग्रेस को मसाला मिल जाएगा.

Advertisement

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह पार्टी की छवि का सवाल है. हम कांग्रेस को अपने पर प्रहार का मौका नहीं दे सकते. उन्हें उम्मीद है कि राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण नेता की चुनाव के करीब घर वापसी हो सकती है, जब पाला बदलने की प्रक्रिया को ‘सामान्य’ माना जाता है.

बीजेपी की राज्य इकाई का एक वर्ग येदियुरप्पा की वापसी के लिए प्रयास कर रहा है. येदियुरप्पा ने पिछले साल पार्टी छोड़कर कर्नाटक जनता पार्टी गठित कर ली थी. बहरहाल, उनकी पार्टी ने मई में हुए 224 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में महज छह सीटें जीतीं.

केजीपी ने भले ही अधिक सीटें नहीं जीती हो लेकिन उसे करीब दस प्रतिशत मत प्रतिशत मिला, जिससे बीजेपी की संभावनाओं पर घात लगा. इसके चलते बीजेपी के हाथ से सत्ता फिसल गयी और कांग्रेस ने भारी बहुमत के साथ सरकार बनायी.

Advertisement

बीजेपी की राज्य इकाई ने शनिवार को नए पदाधिकारियों एवं विभिन्न मोर्चाओं के प्रमुखों की सूची जारी की. इसमें केजीपी के लोगों के लिए एक प्रकार से दरवाजे बंद कर दिए गए. येदियुरप्पा ने अपना रूख कड़ा करने के संकेत दिये हैं.

उन्होंने कहा, ‘बीजेपी में लौटने का सवाल ही नहीं है. मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे बीजेपी में मेरी वापसी के लिए प्रयास नहीं करें.’

Advertisement
Advertisement