scorecardresearch
 

RSS ने साधा मुफ्ती पर निशाना, कहा- 'मुफ्ती से पूछे बीजेपी, क्या वे भारतीय हैं'

RSS के मुखपत्र 'ऑर्गेनाइजर' ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद पर जमकर निशाना साधा है. शनिवार को छपे एक आर्टिकल में RSS ने बीजेपी से कहा है कि वो मुफ्ती से पूछे कि वह भारतीय हैं या नहीं और वो राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए पाकिस्तान और आतंकवादियों को धन्यवाद जैसी टिप्पणियां करके दोहरा मापदंड नहीं अपना सकते.

Advertisement
X

RSS के मुखपत्र 'ऑर्गेनाइजर' ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद पर जमकर निशाना साधा है. शनिवार को छपे एक आर्टिकल में RSS ने बीजेपी से कहा है कि वो मुफ्ती से पूछे कि वह भारतीय हैं या नहीं और वो राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए पाकिस्तान और आतंकवादियों को धन्यवाद जैसी टिप्पणियां करके दोहरा मापदंड नहीं अपना सकते.

Advertisement

संघ के मुखपत्र 'ऑर्गेनाइजर' में छपे 'स्पार्किंग कॉन्ट्रोवर्सी' शीर्षक आर्टिकल में यह बात कही गई है. ये आर्टिकल पूर्व सीबीआई चीफ जोगिंदर सिंह ने लिखा है. आर्टिकल में उन 3.70 लाख हिन्दू एवं सिखों की दुर्दशा को लेकर भारत सरकार की प्रतिक्रिया की आलोचना की गई है जिन्हें कश्मीर घाटी छोड़ने के लिए मजबूर किया गया. उन्होंने सरकार से कहा है कि ऐसे लोगों के बारे में कुछ निर्णय करने के लिए इच्छा शक्ति दिखाने की जरूरत है.

सिंह ने कहा कि सईद ने शपथ लेने के कुछ ही घंटे बाद राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव होने देने के लिए पाकिस्तान, अलगाववादी एवं आतंकवादियों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने आर्टिकल में कहा, ‘गठबंधन भागीदार, बीजेपी को पीडीपी नेता से यह स्पष्ट करने के लिए साफ शब्दों में कहना चाहिए कि क्या वह भारतीय हैं या नहीं. क्या वह भारत के वफादार हैं या नहीं. वह दोनों हाथों में लड्डू रखने की दोहरी नीति नहीं अपना सकते.’

Advertisement

कश्मीर घाटी से पलायन करने वाले हिन्दुओं और सिखों के अधिकारों का संरक्षण करने में ‘अकर्मण्यता’ दिखाने के लिए सरकार की आलोचना करते हुए सिंह ने कहा कि केन्द्र ने उनके लिए तो कानी अंगुली भी नहीं उठाई. उन्होंने 3.70 लाख हिन्दुओं एवं सिखों की चर्चा किए बिना कश्मीर को रियायत देना जारी रखने पर भी केन्द्र की आलोचना की.

इनपुट-भाषा

Advertisement
Advertisement