कांग्रेस के हमले से बीजेपी तिलमिला गई है. पार्टी का कहना है कि कांग्रेस को 2014 में जवाब मिलेगा. पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने तो राहुल को पादरी और सोनिया को रानी-मख्खी तक कह डाला. नकवी ने कहा कि कांग्रेस की घबराहट साफ दिख रही है और कांग्रेस मोदीफोबिया से ग्रस्त है.
कांग्रेस का मोदी पर तीखा प्रहार
इससे पहले कांग्रेस ने शुक्रवार को मोदी समर्थकों को यह कह कर चिढाने की कोशिश की कि देश की समस्याओं का समाधान करने वाले नेता घोड़े पर नहीं 'भैंसे' पर आएंगे. कांग्रेसी नेता राशिद अल्वी ने तो मोदी की तुलना यमराज तक से कर डाली.
कांग्रेस के प्रवक्ता राशिद अल्वी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'यदि राहुल (सीआईआई की आम सभा में) मोदी के बारे में संकेत दे रहे होते तो वह घोड़ा नहीं होता, बल्कि भैंसा होता.'
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा था कि यह अपेक्षा नहीं की जानी चाहिए कि घोड़े पर सवार हो कर कोई व्यक्ति आएगा और सभी चीजों को दुरुस्त कर देगा.
गुरुवार को ही मोदी ने एक पुस्तक विमोचन समारोह में 'देश का कर्ज' उतारने की इच्छा जता कर प्रधानमंत्री बनने की अपनी अभिलाषा का इशारा किया था. इस पर कटाक्ष करते हुए अल्वी ने कहा, 'यदि मोदी दिल्ली में आकर देश का कर्ज उतारना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए.'