scorecardresearch
 

मलिक के बयानों पर भाजपा ने की सरकार की खिंचाई

पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक की तीन दिवसीय भारत यात्रा के दौरान उनकी ओर से की गईं विवादास्पद टिप्पणियों पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी  ने केंद्र सरकार से स्पष्टीकरण मांगा.

Advertisement
X
भाजपा
भाजपा

पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक की तीन दिवसीय भारत यात्रा के दौरान उनकी ओर से की गईं विवादास्पद टिप्पणियों पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्र सरकार से स्पष्टीकरण मांगा.

Advertisement

मलिक की तीन दिवसीय यात्रा रविवार को समाप्त हुई.

भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने लोकसभा में यह मुद्दा उठाया जबकि रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा में यह मुद्दा उठाते हुए कहा, 'जब भारत सरकार ने उनसे लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख व 26/11 हमले के साजिशकर्ता हाफिज सईद के संबंध में पूछा तो मलिक ने कहा कि इसका कोई सबूत नहीं है और उन्होंने यह भी कहा कि अबु जुंदाल रॉ (रिसर्च एंड एनेलिसिस विंग) का जासूस है.'

प्रसाद ने कहा, 'इस सबसे ऊपर उन्होंने बाबरी मस्जिद पर टिप्पणी की. जो आंतरिक मामलों में दखल है.' उन्होंने इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से स्पष्टीकरण मांगा.

संसदीय मामलों के राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि शिंदे इस पर बाद में टिप्पणी देंगे.

मलिक ने रविवार को पाकिस्तान वापसी से पहले जुंदाल को भारतीय खुफिया एजेंट बताया जबकि कहा जाता है कि वह कराची स्थित उस नियंत्रण कक्ष में मौजूद था, जहां से मुंबई के आतंकवादी हमले पर नजर रखी जा रही थी और आतंकवादियों को निर्देश दिए जा रहे थे.

Advertisement

उन्होंने बाबरी मस्जिद विध्वंस की मुंबई हमले से तुलना की लेकिन बाद में इससे इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने इस तरह की कोई तुलना नहीं की.

Advertisement
Advertisement