scorecardresearch
 

विपक्षी नेताओं को किश्तवाड़ जाने से रोकना अलोकतांत्रिक: मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि हिंसाग्रस्त किश्तवाड़ कस्बे में विपक्षी नेताओं को न जाने देना अलोकतांत्रिक है. मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा है, "सुना है कि अरुण जेटली और अन्य विपक्षी नेताओं को किश्तवाड़ जाने नहीं दिया गया. यह अलोकतांत्रिक है.'

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि हिंसाग्रस्त किश्तवाड़ कस्बे में विपक्षी नेताओं को न जाने देना अलोकतांत्रिक है. मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा है, "सुना है कि अरुण जेटली और अन्य विपक्षी नेताओं को किश्तवाड़ जाने नहीं दिया गया. यह अलोकतांत्रिक है.'

Advertisement

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी नेआरोप लगाया कि इससे स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार नहीं चाहती कि किश्तवाड़ का सच बाहर आए.

दूसरी ओर बीजेपी प्रवक्ता शाहवनाज हुसैन ने कहा, ‘राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली को जम्मू हवाई अड्डे पर रोक दिया गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है और बीजेपी इसकी निंदा करती है.’

रविवार सुबह जम्मू हवाईअड्डे पर उतरने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता अरुण जेटली को किश्तवाड़ जाने नहीं दिया गया और उनसे लौट जाने का अनुरोध किया गया. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी बताया कि उन्हें किश्तवाड़ जाने की अनुमति नहीं दी गई. किश्तवाड़ में शुक्रवार को हिंसक घटना के बाद से कर्फ्यू लागू है. शनिवार को जम्मू और राजौरी में भी कर्फ्यू लगा दिया गया.

Advertisement
Advertisement