नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर रेल मंत्री ममता बनर्जी की कड़ी आलोचना करते हुए भाजपा ने कहा कि एक अनुपस्थित रहने वाले रेल मंत्री से इससे बेहतर और कुछ भी उम्मीद नहीं की जा सकती. दूसरी ओर कांग्रेस ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए ममता बनर्जी का बचाव किया.
भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि भाजपा महसूस करती है कि प्रधान मंत्री को रेल मंत्री की अनुपस्थिति और मतभिन्नता पर जवाब मांगना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अफशोसजनक है कि ममता ने इस हादसे की जिम्मेदारी लेने की बजाए इसे जनता पर थोप दिया है. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री का यह कहना कि इतनी बड़ी भीड़ में हादसे कभी भी हो सकते हैं और रेल प्रबंधन कुछ खास नहीं कर सकता है और लोगों को सही से रहना चाहिए, रेल मंत्री की असंवेदनशीलता को दर्शाता है.
रूडी ने कहा कि पश्चित बंगाल में पार्टी के कार्यो और चुनाव में व्यस्त रहने के कारण ममता रेल मंत्रालय पर ध्यान नहीं दे पा रही हैं. उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर निर्दोष लोगों की मौत अक्षम्य है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अनुपस्थित रहने वाली रेल मंत्री से इससे बेहतर उम्मीद नहीं की जा सकती है.