आतंकी यासीन भटकल की गिरफ्तारी को लेकर सियासत तेज हो गई है, और अखाड़ा बना है बिहार.
बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने भटकल की गिरफ्तारी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने जेडीयू पर वोटबैंक की राजनीति की वजह से इस मुद्दे पर चुप रहने का आरोप लगाया है. इसके जवाब में जेडीयू का कहना है कि वे हर छोटे मुद्दे का श्रेय नहीं लेते हैं.
सुशील मोदी ने ट्वीट किया, 'इशरत जहां को बेटी बताने वाली जेडीयू पार्टी यासीन भटकल को बिहार का दामाद भी घोषित कर सकती है (क्योंकि उसकी शादी समस्तीपुर में हुई है)'.
गौर करने वाली बात है कि सुशील मोदी की ओर से सियासी हमलों की शुरुआत गुरुवार को ही हो गई थी. उन्होंने ट्वीट किया था, 'छोटे अपराधियों को गिरफ्तार करने का श्रेय लेने वाली बिहार पुलिस यासीन भटकल की गिरफ्तारी का श्रेय क्यों नहीं ले रही है? क्या यह वोट बैंक की राजनीति की वजह से है?'
सुशील मोदी ने हमला बोला तो जवाब जेडीयू की तरफ से भी आया. जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने सुशील मोदी पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी धर्म के आधार पर राजनीति कर रही है.
अजय आलोक ने कहा, 'सुशील मोदी राजनीतिक रूप से दिवालिया हो गये हैं. मोदी सस्ती राजनीति कर रहे हैं. हमारी अपनी पीठ ना थपथपाने की वजह वोटबैंक की राजनीति नहीं है. बल्कि बीजेपी ही राजनीति और धर्म को मिलाने की कोशिश कर रही है. यह देश के लिए अच्छा नहीं है.'
उन्होंने कहा, 'बिहार पुलिस ने बोधगया विस्फोटों के संबंध में यासीन भटकल से पूछताछ की है. सारी बातें सार्वजनिक नहीं हो सकती. सच तो यह है कि बिहार पुलिस की मदद बिना भटकल गिरफ्तार नहीं होता.'
हालांकि जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने एक चौंकाने वाली बात भी कही. उन्होंने कहा, हमें क्यों क्रेडिट लेना चाहिए? हम अपनी ड्यूटी कर रहे थे. हमें हर छोटी बात के लिए श्रेय लेनी की आदत नहीं है. इसकी वजह वोट बैंक की राजनीति नहीं है.'
गौरतलब है कि आईएम के आंतकी यासीन भटकल और असदुल्लाह को बुधवार रात को बिहार पुलिस और एनआईए की संयुक्त टीम ने बिहार-नेपाल बॉर्डर के पास गिरफ्तार किया था.