2019 का लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच जुबानी तीर चलने शुरू हो गए हैं. शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निशाने पर मोदी सरकार रही लेकिन भाषण के बाद राहुल का प्रधानमंत्री मोदी को गले मिलना और फिर आंख मारना सबसे बड़ी खबर बन गया है.
अब बीजेपी इस मुद्दे पर फ्रंटफुट पर खेल रही है, नेता से लेकर मंत्री तक हर कोई राहुल पर हमलावर है. सोमवार को राुहल ने अलवर लिंचिंग का मामला उठाया तो पूरी बीजेपी उनपर हमला बोलने आ गई. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल को नफरत का सौदागर बता डाला.
सोमवार को बीजेपी ने राहुल को लेकर एक कविता भी ट्वीट की. जिसमें उन्होंने गले लगना और आंख मारने के मुद्दे पर राहुल को घेरा. बीजेपी की ओर से कहा गया कि 70 साल प्यार का नाटक, बंद करो ये झूठ का फाटक...
७० साल प्यार का नाटक
बन्द करो ये झूठ का फाटक
गले लगाना आँख मारना
कैसे ये सब कर पाते हो
जब जब देश बदलना चाहे
तब तुम उसको भटकाते हो
ये देश है मेरा फ़िल्म नहीं है
तुमको इसका इल्म नहीं है
७० साल प्यार का नाटक
बन्द करो ये झूठ का फाटक। https://t.co/SbcZYyvI16
— BJP (@BJP4India) July 23, 2018
सिर्फ बीजेपी के ट्विटर हैंडल से ही नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्रियों ने भी राहुल को घेरा. अमेठी से राहुल के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लिखा कि राहुल गांधी के परिवार ने 1984, भागलपुर समेत कई अन्य दंगों के जरिए देश में नफरत की आग फैलाई. ये शर्मनाक है कि कांग्रेस अब इस तरह की नीतियां अपना रही है. स्मृति ने लिखा कि देश में ऐसा कोई भी मुद्दा नहीं है जिसका ये चुनावी फायदा लेने की कोशिश नहीं कर रहे हैं.
Rahul Gandhi’s family presided over the worst form of hate in 1984, Bhagalpur & Nellie & many other instances.
It is shameful that he is doing the same through VULTURE POLITICS.
Not a single instance goes by where he doesn't attempt to rupture social bonds for electoral gains. https://t.co/kpX3n1Kcc0
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 23, 2018
स्मृति के अलावा पीयूष गोयल ने भी राहुल पर ट्वीट के जरिए निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि जब भी कोई हादसा होता है तो उसपर कूदना बंद करें. राज्य सरकार ने इस मुद्दे पर पहले ही सख्त कार्रवाई की है. आप अपने चुनावी फायदे के लिए समाज को बांट रहे हैं और फिर घड़ियाली आंसू बहाते हैं. गोयल ने राहुल गांधी को नफरत का व्यापारी बताया.
Stop jumping with joy every time a crime happens, Mr Rahul Gandhi.
The state has already assured strict & prompt action.
You divide the society in every manner possible for electoral gains & then shed crocodile tears.
Enough is Enough. You are a MERCHANT OF HATE. https://t.co/4thsyNL3nx
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 23, 2018
आपको बता दें कि शुक्रवार को जब राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को उनकी सीट पर जाकर गले लगाया तो उसके बाद से ही ये मुद्दा गर्मा गया. पहले लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इसे गलत बताया, लेकिन बाद में कांग्रेस ने ही इसका राजनीतिक फायदा उठाना शुरू कर दिया. मुंबई में कांग्रेस ने मोदी-राहुल के गले लगाते हुए फोटो के पोस्टर लगवाए और उसपर लिखा कि नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे.