scorecardresearch
 

खडसे मामले पर PM मोदी, अमित शाह से मिले महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फड़नवीस

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के फोन कॉल और जमीन घोटाले में घिरे महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे अब पार्टी में अलग-थलग पड़ रहे हैं. बीजेपी में उनके इस्तीफे की मांग जोर पकड़ रही है. वहीं खडसे ने इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया है. गुरुवार शाम फड़नवीस बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिले और खडसे के मामले पर रिपोर्ट सौंपी.

Advertisement
X

Advertisement

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के फोन कॉल और जमीन घोटाले में घिरे महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे अब पार्टी में अलग-थलग पड़ रहे हैं. बीजेपी में उनके इस्तीफे की मांग जोर पकड़ रही है. वहीं खडसे ने इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया है. इस बीच, इस मामले पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस दिल्ली तलब किए गए हैं. गुरुवार शाम फड़नवीस बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिले और खडसे के मामले पर रिपोर्ट सौंपी. मुलाकात के बाद फड़नवीस ने कहा कि उन्होंने हाल के घटनाक्रम पर पार्टी हाईकमान को रिपोर्ट सौंप दी है और सभी पहलूओं पर गौर करने के बाद पार्टी जैसा निर्देश देगी उसी के अनुसार कदम उठाया जाएगा.

फड़नवीस पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फड़नवीस से करीब 20 मिनट तक अलग से बातचीत की. समझा जा रहा है कि पड़नवीस ने पीएम को खडसे के मामले पर पूरी जानकारी दी. वहीं बीजेपी महा‍सचिव राम माधव ने कहा कि खडसे के मामले में संबंधि‍त लोग विचार कर रहे हैं.

Advertisement

इस बीच, महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष रावसाहेब दानवे का बयान आया है. दानवे ने कहा कि खडसे पर लगे आरोप गलत और बेबुनियाद हैं.

खडसे पर लगे पुणे जमीन घोटाले के आरोपों को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र सीएम और महाराष्ट्र बीजेपी से रिपोर्ट मांगी थी. पार्टी महासचिव और महाराष्ट्र प्रभारी सरोज पांडे ने तीन दिन पहले एकनाथ खडसे से मुलाकात की थी. खडसे पर लगे आरोपों पर उनका पक्ष सुना गया. इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को इस पूरी बातचीत का ब्यौरा फोन पर सुनाया गया.

सत्यपाल सिंह बोले- खडसे खुद करें फैसला
बीजेपी सांसद और मुंबई के पूर्व कमिश्नर सत्यपाल सिंह से खडसे के मामले पर जब सवाल पूछ गया तो उन्होंने कहा, 'खडसे भ्रष्टाचार के आरोपों पर लोगों से इस्तीफा मांगा करते थे. अब उन्हें इस मामले में खुद फैसला लेना चाहिए.'

अंजलि दमानिया ने खोला मोर्चा
महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे पर पुणे में जमीन खरीद में घोटाले का आरोप है. खडसे ने पुणे के भोसरी इलाके में MIDC की जमीन पौने चार करोड़ में खरीदी जबकि एमआईडीसी की जमीन का सौदा नहीं हो सकता है. गौरतलब हो कि खडसे के खिलाफ आम आदमी पार्टी की नेता अंजलि दमानिया ने मोर्चा खोला हुआ है. इस्तीफे की मांग को लेकर वो मुंबई में अनशन पर बैठी हैं. खडसे पर आरोपों से बीजेपी में इसलिए खलबली मची है क्योंकि खडसे के विवाद से मोदी के न खाऊंगा, न खाने दूंगा वाले नारे पर सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement

राकेश सिन्हा से बीजेपी नाराज
आरोपों में घिरे महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे के इस्तीफे की मांग करने वाले संघ के विचारक राकेश सिन्हा के ट्वीट से बीजेपी नाखुश है. राकेश सिन्हा ने ट्वीट किया था कि नैतिकता के आधार पर एकनाथ खडसे को इस्तीफा दे देना चाहिए. इस ट्वीट पर बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है.

राकेश सिन्हा ने मांगा था इस्तीफा
विवादों में घिरे खडसे से संघ विचारक राकेश सिन्हा ने बुधवार को इस्तीफा देने को कहा था. सिन्हा ने कहा कि एकनाथ खडसे को इस्तीफा दे देना चाहिए. राजनीति‍ में पारदर्शिता और ईमानदारी पर दोहरा मापदंड नहीं हो सकता है. वहीं संघ के ही मनमोहन वैद्य ने कहा कि इस मामले में संघ की तरफ से कोई हस्तक्षेप नहीं है.

Advertisement
Advertisement