scorecardresearch
 

महाभियोग: मीनाक्षी लेखी का कांग्रेस पर हमला, कहा- लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश

भारत के मुख्य न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव का नोटिस देने वाली कांग्रेस पर बीजेपी ने एक बार फिर से करारा हमला बोला है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की है.

Advertisement
X
बीजेपी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी
बीजेपी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी

Advertisement

भारत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव का नोटिस देने वाली कांग्रेस पर बीजेपी ने एक बार फिर से करारा हमला बोला है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की है.

सांसद मीनाक्षी लेखी का कहना है कि कांग्रेस ने सत्ता में रहने के दौरान सभी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया और अब विपक्ष में रहकर भी वही काम करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रजातंत्र को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है. लेखी ने कहा कि यह मामला तो अभियोग के भी लायक नहीं था, तो महाभियोग कहां से लाया जाएगा? कांग्रेस ने हमेशा से ही संवैधानिक संस्थाओं को आघात पहुंचाने की कोशिश की है.

बीजेपी नेता का कहना है कि मुख्य न्यायमूर्ति के खिलाफ लाए गए महाभियोग प्रस्ताव में कुछ दम नहीं था. किसी भी संवैधानिक संस्था की अपनी मर्यादा होती है. कांग्रेस ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए धमकियां दीं. न्यायमूर्तियों को धमकाने और उन पर दबाव डालने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ व्यक्ति विशेष पर आघात नहीं था, बल्कि पूरी संस्था पर आघात था.

Advertisement

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि यह केस अपने पैरों पर खड़ा होने लायक नहीं था, जिस शब्दावली का कांग्रेस ने इस्तेमाल किया, वो कतई ठीक नहीं हैं. कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट के गलियारे से राजनीति करना चाहती है. सभी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करना चाहती है, क्योंकि कांग्रेस जनता की अदालत में हार चुकी है. अब हताश होकर कांग्रेस तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है.

बीजेपी सांसद ने कहा कि जो संविधान का सिस्टम है, उसमें तमाम चेक एंड बैलेंस है. मीनाक्षी लेखी ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का धन्यवाद करते हुए कहा कि राज्यसभा के सभापति ने अपने दफ्तर का दुरुपयोग नहीं होने दिया और कानून के मुताबिक निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग करने से बचना चाहिए.

Advertisement
Advertisement