scorecardresearch
 

चाहे फूटता रहे 'लेटर बम', पर नरेंद्र मोदी ही रहेंगे बीजेपी के 'सिरमौर'

आईपीएस से इस्‍तीफा देने वाले डीजी वंजारा चाहे नरेंद्र मोदी के खिलाफ जितने भी धमाकेदार खुलासे करते रहें, बीजेपी नरेंद्र मोदी को 'सबसे ज्‍यादा भाव' देना बंद नहीं करेगी.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

आईपीएस से इस्‍तीफा देने वाले डीजी वंजारा चाहे नरेंद्र मोदी के खिलाफ जितने भी धमाकेदार खुलासे करते रहें, बीजेपी नरेंद्र मोदी को 'सबसे ज्‍यादा भाव' देना बंद नहीं करेगी.

Advertisement

बीजेपी के अहम सूत्रों के मुताबिक, पार्टी अगले चुनाव के मद्देनजर नरेंद्र मोदी और उनके करीबी सहयोगी अमित शाह को पहले ही तरह तवज्‍जो देती रहेगी. पार्टी के मुताबिक पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी की दावेदारी को झटका देने के लिए कांग्रेस चाल चल रही है.

बीजेपी का मानना है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस तरह के और हमले कर सकती है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि जिस वक्‍त मोदी पर निशाना साधा जा रहा है, वह भारी संदेह पैदा करता है. 'हेडलाइंस टुडे' से बात करते हुए बीजेपी सूत्रों ने ये बातें कहीं.

वंजारा के खुलासे के बाद आरएसएस लगातार बीजेपी के बड़े नेताओं के संपर्क में है. संघ परिवार मोदी की छवि को पहुंचे नुकसान का आकलन कर रहा है और इसकी भरपाई के उपाय तलाश रहा है.

Advertisement

बीजेपी नरेंद्र मोदी के‍ खिलाफ हो रहे हमलों को अपने पक्ष में इस्‍तेमाल करना चाह रही है. पार्टी वोटरों को यह बताना चाहती है कि चुनाव में कांग्रेस के लिए नरेंद्र मोदी ही वास्‍तविक चुनौती हैं, इसलिए उन्‍हें निशाना बनाया जा रहा है.

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी पर राज्य के पूर्व डीआईजी डीजी बंजारा ने जबरदस्त 'बम' फोड़ा है. सोहराबुद्दीन और दूसरे कई फर्जी मुठभेड़ों के आरोपी डीजी वंजारा ने खुलासा किया है कि उन्होंने और उनके साथियों ने जो कुछ किया, मोदी सरकार के कहने पर किया. कभी मोदी के खास लोगों में शुमार वंजारा के इन बगावती लफ्जों ने गुजरात की सियासत को गरमा दिया है.

इससे पहले, गुजरात की मोदी सरकार से नाराज डीजी बंजारा ने आईपीएस से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे के लिए भेजे गए पत्र में बंजारा ने राज्य के गृह मंत्रालय को लिखी एक लंबी चिट्ठी में दावा किया कि जिस आरोप में और बाकी पुलिस अफसर बंद हैं, उसकी जिम्मेदारी पूर्व गृह राज्य मंत्री अमित शाह की भी बनती है. बंजारा के मुताबिक मोदी सरकार की असली जगह जेल होनी चाहिए.

क्‍या है वंजारा की चिट्ठी में...
गृह मंत्रालय को भेजे अपने खत में वंजारा ने लिखा है, 'मैंने ऐसा कभी नहीं देखा कि किसी राज्य के 32 पुलिस अफसर फर्जी मुठभेड़ों के आरोप में जेल में बंद हों, जिनमें 6 आईपीएस अफसर हैं. वंजारा का कहना है, 'वक्त गुजरने के साथ-साथ मुझे अहसास हुआ इस सरकार की हमें बचाने में कोई दिलचस्पी नहीं है, बल्कि यह तो गुपचुप तरीके से हमें अंदर रखने की कोशिशें कर रही है, ताकि सीबीआई से खुद को बचा सके'. बंजारा ने लिखा है, 'अमित शाह को बचाने के लिए राम जेठमलानी लाया गया, लेकिन हमारे लिए मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया.'

Advertisement
Advertisement