scorecardresearch
 

स्वामी ने राहुल को बताया कायर, कहा- सिर्फ मंदिर जाने से फायदा नहीं होता

कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने विवादित बयान दिया. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि राहुल गांधी कायर हैं. मैदान छोड़कर भाग रहे हैं.

Advertisement
X
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटो- IANS)
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटो- IANS)

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने विवादित बयान दिया. सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए राहुल गांधी को कायर बताया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मैदान छोड़कर भाग रहे हैं. बता दें कि राहुल गांधी ने एक दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है.

राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि राहुल गांधी मैदान छोड़कर भाग रहे हैं, वो कायर हैं. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा है कि सिर्फ जनेऊ और मंदिर जाने से फायदा नहीं होता है इसके लिए बहुत त्याग करना पड़ता है. बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब सुब्रमण्यम राहुल गांधी पर हमलावर हुए हैं, इससे पहले उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के मंदिर में पूजा-अर्जना करने को लेकर उन पर हमला बोला था.

Advertisement

राहुल गांधी का अध्यक्ष पद से इस्तीफा

बता दें कि राहुल गांधी ने एक दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. राहुल ने यह कहते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया कि उन्हें लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के लिए दोषी ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि पार्टी 542 में से केवल 52 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई.

इस दौरान, राहुल ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा. उन्होंने ट्विटर पर एक खुले पत्र में लिखा कि बीजेपी की व्यापक जीत ने यह साबित कर दिया है कि देश के संस्थागत ढांचे पर कब्जा करने का आरएसएस का लक्ष्य अब पूरा हो गया है.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव परिणाम आने के दो दिन बाद राहुल गांधी ने 25 मई को घोषणा की थी कि वह कांग्रेस प्रमुख पद से इस्तीफा दे देंगे. लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी खुद उत्तर प्रदेश के अमेठी से चुनाव हार गए थे मगर केरल के वायनाड से उन्होंने जीत दर्ज की.

Advertisement
Advertisement