केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर डीडीसीए में घोटाले का आरोप लगाने वाले बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी ने सस्पेंड कर दिया है. कीर्ति आजाद ने बीते सप्ताह ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जेटली के खिलाफ सबूत दिए थे और दावा किया था कि डीडीसीए में बड़े स्तर पर आर्थिक हेरफेर हुए हैं.
बीजेपी की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण दरभंगा से सांसद कीर्ति आजाद को तत्काल प्रभाव से पार्टी से सस्पेंड किया जाता है.
मैंने जेटली को नहीं कहा चोर: कीर्ति
कीर्ति आजाद ने कहा, 'मैंने पार्टी के खिलाफ कुछ नहीं किया. मैंने नहीं कहा कि जेटली चोर हैं. मुझे सस्पेंड करना पार्टी का दुर्भाग्य है.' उन्होंने यह भी कहा कि देखिए आगे-आगे क्या होता है. अमित शाह ने कीर्ति आजाद को सस्पेंड करने को लेकर एक पत्र भेजा है, जिसमें निष्कासन की वजहें बताई गई हैं. लेकिन आजाद ने ऐसा कोई पत्र मिलने से इनकार किया है.
वहीं, बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी नेता और सांसद कीर्ति आजाद को ‘हीरो ऑफ द डे’ बताते हुए दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) घोटाले को लेकर केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली पर तंज कसे. सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, 'आजाद आज के हीरो हैं. आज वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं. बहुत दुख होता है यह कहते हुए कि जिस पार्टी की अपनी अलग पहचान थी, आज वह मतभेदों की पार्टी हो गई है.'
पटना साहिब के सांसद सिन्हा ने ट्वीट में लिखा, 'वित्तमंत्री होते हुए इस मुद्दे से राजनीतिक रूप से लड़ा जाना चाहिए न कि कानूनी रूप से. जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने भी कहा है कि वित्तमंत्री को आडवाणी जी का अनुसरण करना चाहिए.'
KirtiAzad-hero of the day.Humble appeal to friends.Avoid knee jerk reaction/coercive action against friend who's fighting against corruption
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 23, 2015
न्यूटन के नियम का दिया उदाहरण
शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा है कि 'न्यूटन के तीसरे नियम की तरह हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती है, लेकिन अगर टाइमिंग गलत हो तो उलटा पड़ जाता है. बीजेपी अपने को दूसरों से अलग बताती थी, लेकिन आज पार्टी के अंदर विरोध के स्वर हैं.'
बता दें कि डीडीसीए में कथित घोटाले को लेकर कीर्ति आजाद और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली आमने-सामने आ गए हैं. रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आजाद ने दावा किया था कि जेटली के अध्यक्ष रहते ही इस क्रिकेट संस्था में वित्तीय गड़बडियां हुई थीं. गौरतलब है कि क्रिकेट खिलाड़ी रहे कीर्ति आजाद बिहार के दरभंगा संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं.
सुशील मोदी ने की कार्रवाई की मांग
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने अनुशासनहीनता को लेकर बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद समेत पार्टी के कई सांसदों पर कारवाई करने की मांग की है.
'मतभेदों वाली पार्टी बन गई है बीजेपी'
शत्रुघ्न सिन्हा ने कीर्ति आजाद का समर्थन करते हुए कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘सलाह के अनुरूप’ पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का अनुसरण करना चाहिए जिन्होंने हवाला मामले में इस्तीफा दे दिया था और बेदाग निकले थे. अनेक मुद्दों को लेकर बीजेपी नेतृत्व की आलोचनाएं करते रहे सिन्हा ने इस मामले में भी निशाना साधते हुए कहा, ‘अलग तरह की पार्टी मतभेदों वाली पार्टी बन गयी है.'
कीर्ति आजाद ने जारी किया था वीडियो
20 दिसंबर को कीर्ति आजाद ने 28 मिनट का एक वीडियो जारी करके दावा किया था कि DDCA में भारी आर्थिक हेरफेर के लिए अरुण जेटली जिम्मेदार हैं . उन्होंने यह भी दावा किया कि जेटली के नेतृत्व में जिन 14 कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट दिए गए, वो फर्जी डॉक्यूमेंट्स के जरिए रजिस्टर कराई गई थीं.
जेटली ने किया है मानहानि का दावा
डीडीसीए में घोटाले के आरोप में घिरे अरुण जेटली ने केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के छह नेताओं के खिलाफ मानहानि और आपराधिक मानहानि का केस किया है. उन्होंने मुआवजे के तौर पर 10 करोड़ की मांग की है.