कर्नाटक में बीजेपी की सरकार ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा का समर्थन करने वाले मंत्री बी. जे. पुट्टास्वामी को शनिवार को बर्खास्त कर दिया और लोकसभा सांसद बासवराज को पार्टी से निलम्बित कर दिया.
इसकी घोषणा मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार तथा प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष के. एस. ईश्वरप्पा ने की. ईश्वरप्पा ने कहा कि बासवराज को लोकसभा की सदस्यता से भी निलम्बित करवाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.
मंत्री की बर्खास्ती और सांसद का निलम्बन ऐसे समय में हुआ है, जब एक दिन बाद रविवार को येदियुरप्पा अपनी अलग पार्टी की घोषणा करने वाले हैं. येदियुरप्पा, रविवार को कर्नाटक जनता पार्टी के गठन की घोषणा करने वाले हैं. उन्होंने 30 नवम्बर को बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था.