कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आरएसएस पर बम बनाने की ट्रेनिंग देने का आरोप लगाया है तो जवाब में बीजेपी ने कहा कि क्या वे उस वक्त भजिये तल रहे थे.
दिग्विजय सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'जब वो मुख्यमंत्री थे तो आरएसएस बम बना रहा था, तो क्या दिग्विजय पकोड़े तल रहे थे? उस समय पकड़ा क्यों नहीं?
विजयवर्गीय ने कहा, 'दिग्विजय सिंह नॉन सीरियस नेता हैं. वे बिना सबूत के बयानबाजी कर रहे हैं.'
वहीं आरएसएस विचारक एमजी वैद्य ने भी उन्हें गंभीरता से ना लेने की बात कही है. एमजी वैद्य ने कहा, 'दिग्विजय सिंह अकसर ही बेतुके बयान देते हैं. उन्हें गंभीरता नहीं लेना चाहिए.' गौरतलब है कि गुरुवार को दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) पर एक बार फिर जोरदार हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि आरएसएस बम बनाने का प्रशिक्षण देता है.
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि वर्ष 1992 में आरएसएस के सेवा भारती के नीमच स्थित कार्यालय में बम बनाए जा रहे थे और तभी विस्फोट भी हुआ था जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि तब प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी, जिसके चलते यह मामला दबा दिया गया.