भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर सीधा निशाना साधा है. भाजपा ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस और राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बारे में अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने पटना में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, ‘केजरीवाल को कांग्रेस और लालू प्रसाद के बारे में अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.’ उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में जो सरकार चल रही है नीतीश कुमार उसके मात्र मुखौटा हैं, असली ताकत लालू यादव हैं जिन्हें चारा घोटाला के आरोप में सजा हुई है और वह चुनाव तक नहीं लड़ सकते. लालू के राज में दर्जनों घोटाले हुए और उनके दर्जन भर मंत्रियों को जेल जाना पड़ा था.
सुशील ने कहा, ‘केजरीवाल बतायें कि क्या आज बिहार में नीतीश कुमार की सरकार उसी लालू प्रसाद और कांग्रेस के बदौलत नहीं टिकी है जो भ्रष्टाचार के पर्याय हैं? केजरीवाल क्या नीतीश कुमार का समर्थन कर भ्रष्टाचार के प्रतीक कांग्रेस और घोटाले के सजायफ्ता लालू प्रसाद का समर्थन नहीं कर रहे हैं?’
उन्होंने सवाल किया, ‘क्या केजरीवाल अपना ही वह ट्वीट भूल गए, जिसमें उन्होंने लिखा था लालू प्रसाद ने करोड़ों रुपया चारा घोटाला में कमाया पर अदालत ने उस पैसे को वसूलने के लिए कोई आदेश नहीं दिया? कुछ वर्ष की सजा व 25 लाख रुपये का जुर्माना यह कैसा गुप्त समझौता है?’