बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने और वोट बैंक के लिए इस ओर सौदा करने का आरोप लगाया है. पार्टी ने इस ओर बर्दवान बम विस्फोट घटना में आतंकवादियों की संलिप्तता के एनआईए के दावे का हवाला दिया है.
एनआईए ने मामले में सोमवार को 21 लोगों के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र में कहा है कि ये लोग ढाका सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बांग्लादेश के आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन (जेएमबी) के साथ साजिश में शामिल थे. बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ सिंह ने ममता बनर्जी पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार क्यों अपने राज्य में आतंकवादियों को फलने-फूलने की स्वतंत्रता दे रही थी.
सिंह ने कहा, 'वोट बैंक की घटिया राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को बेचा जा रहा है. मैं यह पूछना चाहता हूं कि ममता बनर्जी की सरकार ने एनआईए जांच का विरोध क्यों किया था और विस्फोट स्थल से बरामद बम को नष्ट करने का आदेश किसने दिया था?' बर्दवान में दो अक्टूबर को हुए बम विस्फोट की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, 'यह सब एक दिन में नहीं हुआ. आप (ममता) पिछले चार वर्षों से सत्ता में हैं. आप कर क्या रहे थे?'
सिंह ने तृणमूल सरकार पर बम निर्माण उद्योग को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने ममता से मांग की कि बर्दवान की घटना के लिए वह सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें. -इनपुट IANS से