scorecardresearch
 

पीएम पद के राहुल का बयान, अंगूर खट्टे होने की कहावत जैसाः बीजेपी

राहुल गांधी की प्रधानमंत्री पद को लेकर कांग्रेस नेताओं को दी गई नसीहत पर बीजेपी ने चुटकी ली है. बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राहुल का ये बयान अंगूर खट्टे होने की कहावत को सही ठहराता है.

Advertisement
X
राहुल गांधी
60
राहुल गांधी

राहुल गांधी की प्रधानमंत्री पद को लेकर कांग्रेस नेताओं को दी गई नसीहत पर बीजेपी ने चुटकी ली है. बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राहुल का ये बयान अंगूर खट्टे होने की कहावत को सही ठहराता है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि UPA सरकार घोटालों में घिरी है, वो जानती है कि तमाम मुसीबतों के बीच जनता का सामना करना आसान नहीं होगा. राहुल गांधी ने कल कांग्रेस के नेताओं को सलाह दी थी कि वो PM पद के मुद्दे को न उठाएं.

हेलीकॉप्टर की खरीद में दलाली के मामले में बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि मनमोहन सरकार को अपने इटली कनेक्शन का इस्तेमाल करके वहां की जांच एजेंसियों से दस्तावेज हासिल करने चाहिए.

सीबीआई की टीम सोमवार को इस केस की जांच के लिए इटली जाने वाली है, लेकिन वहां की अदालत ने पहले ही साफ कर दिया है कि भारत के साथ कोई दस्तावेज शेयर नहीं किया जाएगा.

जेडीयू नेता शिवानंद तिवारी ने भी रविवार को सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की है.

Advertisement
Advertisement