scorecardresearch
 

BJP ने राहुल की मां सोनिया गांधी पर उठाई उंगली, कहा- बेटे के प्रेम में डूबकर पार्टी बर्बाद कर दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस के हमले को देखते हुए बीजेपी ने भी तगड़ा पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने देश की मातृशक्ति और महिलाओं का अपमान किया है, वहीं बीजेपी प्रवक्ता एमजे अकबर ने राहुल की मां यानी सोनिया गांधी पर उंगली उठा दी. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बेटे के प्रेम में डूबी एक मां ने पूरी पार्टी को बर्बाद कर दिया.

Advertisement
X
बीजेपी प्रवक्ता एमजे अकबर
बीजेपी प्रवक्ता एमजे अकबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस के हमले को देखते हुए बीजेपी ने भी तगड़ा पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने देश की मातृशक्ति और महिलाओं का अपमान किया है, वहीं बीजेपी प्रवक्ता एमजे अकबर ने राहुल की मां यानी सोनिया गांधी पर उंगली उठा दी. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बेटे के प्रेम में डूबी एक मां ने पूरी पार्टी को बर्बाद कर दिया.

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एमजे अकबर ने कहा, 'ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस झूठ, द्वेष और हताशा का स्रोत बन गया है. ऐसा लग रहा है जैसे पार्टी अयोग्य नेतृत्व के चक्कर में फंस गई है.'

कांग्रेस की तरफ से आनंद शर्मा द्वारा पीएम मोदी पर हमले का जवाब देते हुए अकबर ने कहा कि पीएम मोदी को अमेरिका में मिल रहे जबरदस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया से कांग्रेस कुंठित और बौखला गई है.

उन्होंने कहा, 'पीएम अपनी मां को याद कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस में एक मां अपने नाकाबिल बच्चे का पक्षपात कर पार्टी को बर्बाद कर रही है. राहुल भारतीय राजनीति के एक बिगड़े बच्चे हैं. अमेरिका में छिपने की बजाय, अपनी तस्वीरें पोस्ट करने की बजाए राहुल को बताना चाहिए कि वह क्या कर रहे थे.'

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद अपनी मां के पैर छुए, आशीर्वाद लिया. लेकिन इसके उलट एक मां अपने बेटे के प्रेम में इस कदर डूबी है कि पार्टी और देश को बर्बाद कर रही है. यही कारण है कि राहुल भारतीय राजनीति के एक बिगड़ैल बच्चे हैं.

Advertisement

क्या कहा था कांग्रेस ने
गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री के सोमवार को कैलिफोर्निया में किए सियासी वार पर कांग्रेस ने पलटवार किया. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मोदी को शोमैन बताते हुए कहा कि यह देखकर धक्का लगता है कि इस महान देश का नेतृत्व एक शोमैन पीएम कर रहे हैं.

आनंद शर्मा ने कहा, पहले मैडिसन स्क्वायर गार्डन, फिर दुबई, अब सैप सेंटर और कुछ ही दिनों में लंदन का वेंबले स्टेडियम. इसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर विदेश दौरों पर भारतीय समुदाय के बीच होने वाले आयोजनों के लिए पैसा कहां से आता है. क्या यह सब सरकारी खर्च पर होता है.

आनंद ने कहा कि पीएम दावा करते हैं कि उनकी मां ने दूसरों के घरों में जाकर बर्तन तक मांजे हैं. यह झूठ है. अफसोस कि वह अपनी मां का भी अपमान कर रहे हैं. उन्होंने तो अपने शपथ समारोह में अपनी मां को बुलाया तक नहीं. विदेश जाकर भावुकता का नाटक करने से अच्छा है कि वे जिम्मेदार बेटा बनें. फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग से बातचीत के दौरान मोदी ने मां का जिक्र किया था.

Advertisement
Advertisement