नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए अब टिकट लगेगा. हैदराबाद के लाल बहादुर शास्त्री मैदान में 11 अगस्त को मोदी की रैली है. इस रैली के लिए 5 रुपये का टिकट लगाया गया है, बीजेपी का दावा है कि इससे इकट्ठा की गयी रकम वो उत्तराखंड में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भेंजेंगे.
बीजेपी को लगता है कि मोदी अब सिर्फ नेता नहीं रहे, वो तो स्टार हो गए हैं. इतने बड़े स्टार कि लोग पैसे देकर भी उन्हें सुनने जरूर आएंगे.
आंध्र प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किशन रेड्डी ने कहा है कि लोग 500-1000 रुपये देकर भीड़ इकट्ठा करते हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी का इतना क्रेज है कि लोग पैसे देकर भी भाषण सुनना चाहते हैं. ये पैसे हम पार्टी की तरफ से उत्तराखंड को देना चाहते हैं.
कोई शक नहीं कि बीजेपी एक नेक काम के लिए पैसे इकट्ठा कर रही है. टिकट की कीमत भी ज्यादा नहीं, सिर्फ पांच रुपये रखे गए हैं, लेकिन देश में ऐसा पहली बार होगा जब किसी नेता की रैली में जाने के लिए टिकट कटाना होगा.
वैसे बीजेपी का कॉन्फिडेंस गजब का है. पार्टी के नेता दावा कर रहे हैं कि 11 अगस्त को हैदराबाद में हो रही इस रैली में टिकट कटा कर भी कम से कम एक लाख लोग तो आएंगे ही. इसी उम्मीद में बीजेपी ऑनलाइन बुकिंग भी शुरु करने जा रही है.