scorecardresearch
 

मोदी बीजेपी उम्‍मीदवार घोषित, मोदी ने कहा- जीत के लिए जान लड़ा दूंगा

अब से कुछ ही देर बाद बीजेपी के पीएम प्रत्याशी के तौर पर नरेंद्र मोदी की ताजपोशी हो जाएगी. इस बाबत मोदी भी दिल्ली पहुंच चुके हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी और लाल कृष्ण आडवाणी
नरेंद्र मोदी और लाल कृष्ण आडवाणी

Advertisement

नरेंद्र मोदी की ताजपोशी LIVE...
#  राजनाथ सिंह ने कहा, आडवाणी का आशीर्वाद लेने मोदी उनके घर जाएंगे.
#  पीएम उम्‍मीदवार के लिए मोदी के नाम पर लगी मुहर.
# बीजेपी दफ्तर पहुंचे नरेंद्र मोदी.
# बीजेपी संसदीय दल की बैठक में नहीं पहुंचे लालकृष्‍ण आडवाणी
# बीजेपी संसदीय दल की बैठक जारी, बीजेपी दफ्तर पहुंचने वाले हैं मोदी.

बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी की अनदेखी तस्‍वीरें

# मोदी की ताजपोशी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्‍न.
# बीजेपी संसदीय दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे आडवाणी, बैठक के लिए घर से निकले थे लेकिन गाड़ी से उतरकर वापस गए.
# बीजेपी दफ्तर पहुंचे राजनाथ सिंह और अनंत कुमार.
# संसदीय बोर्ड में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी दफ्तर के लिए रवाना हुए राजनाथ सिंह. नितिन गडकरी, अनंत कुमार और राम लाल भी रवाना हुए.
# दिल्ली पहुंचे नरेंद्र मोदी.

Advertisement

So Sorry: आडवाणी ने बनाई PM की कुर्सी, बैठेगा कौन?

इससे पहले नरेंद्र मोदी के नाम की घोषणा कब की जाए, इसे लेकर बीजेपी में महामंथन जारी रहा. पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और संघ के संदेशवाहक के तौर पर नितिन गडकरी आम सहमति बनाने में जुटे रहे. हालांकि, पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को मोदी के नाम पर मनाने में पार्टी को खासी मशक्‍कत करनी पड़ी और अब खबर है कि आडवाणी मान गए हैं. आडवाणी खेमा विधानसभा चुनावों के बाद मोदी के नाम के ऐलान पर अड़ा था तो मोदी समर्थक आज ही घोषणा किए जाने के पक्ष में.

अच्‍छा होता आडवाणी खुद मोदी के नाम की घोषणा करते, बोले सुशील मोदी

बीजेपी संसदीय दल की अहम बैठक शाम 5.30 बजे होने वाली है. इस बैठक में पीएम उम्‍मीदवार के तौर पर औपचारिक रूप से नरेंद्र मोदी के नाम पर मुहर लगने वाली है. जानकारी के मुताबिक, बोर्ड के ज्‍यादातर सदस्‍य मोदी की दावेदारी के पक्ष में हैं.

नरेंद्र मोदी पर हमला, 'जिसने बीजेपी को बांट दिया वो क्या देश चलाएगा?'

आज सुबह कौन किससे मिला
आज सुबह सबसे पहले नितिन गडकरी राजनाथ सिंह से मिले, इसके बाद वे करीब 10.30 बजे आडवाणी के घर पहुंचे. दोनों नेताओं की बातचीत करीब डेढ़ घंटे तक चली. इस मीटिंग में बलबीर पुंज भी मौजूद थे. दूसरी तरफ अनंत कुमार ने सुषमा स्वराज से मुलाकात की. आडवाणी से यहां निकलने के बाद गडकरी सीधे सुषमा के घर पहुंचे, जहां तीनों नेताओं के बीच बैठक हुई. इसके बाद, सुषमा, गडकरी और अनंत कुमार आडवाणी से मुलाकात करने पहुंचे.

Advertisement

मोदी को मिला शिवसेना का समर्थन
पार्टी में मोदी के नाम नाम पर भले ही सहमति ना हो, पर मोदी ने एनडीए में सहमति बनाने की कवायद शुरू कर दी है. इस बाबत उन्होंने गुरुवार रात को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की. संजय राउत ने बताया है कि शिवसेना मोदी का दिल से समर्थन करेगी.

नरेंद्र मोदी पर BJP में 'मिडनाइट ड्रामा'
मोदी के नाम पर पार्टी में गुरुवार देर रात तक माथापच्‍ची होती रही. लालकृष्‍ण आडवाणी को मनाए जाने का सिलसिला चलता रहा, उधर पार्टी अध्‍यक्ष राजनाथ मीटिंग की रणनीति को लेकर बैठक करते रहे.
रात 10:15 बजे: मीटिंग हुई तय
अचानक खबर आई कि मोदी पर फैसला लेने के लिए बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने संसदीय बोर्ड की मीटिंग बुला ली है.
रात 10:30 बजे: सुषमा ने की अंबाला यात्रा रद्द
बीजेपी की बेहद अहम बैठक बुलाई गई थी. लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज को अंबाला जाना था. उन्होंने बिना देरी किए अपनी अंबाला यात्रा रद्द कर दी.
रात 11 बजे: आडवाणी आवास पहुंचे गडकरी
बीजेपी में कयासों का बाजार और गरम हो गया, जब नागपुर से दिल्ली पहुंचे नितिन गडकरी सीधे आडवाणी के घर पहुंच गए. संघ ने आडवाणी को मनाने का जिम्मा गडकरी को ही दिया है. करीब पौने दो घंटे तक आडवाणी के घर मंथन चलता रहा. इस मुलाकात में क्या बात हुई, यह तो नहीं पता चला लेकिन इतना तो तय है कि मोदी के लिए आडवाणी पर दबाव जारी है.
रात 11 बजे: रामलाल-अनंत राजनाथ से मिले
बीजेपी में आधी रात की कहानी जारी थी. एक तरफ आडवाणी को मनाने की कवायद चल रही थी, दूसरी तरफ राजनाथ बना रहे थे संसदीय बोर्ड की मीटिंग की रणनीति. पार्टी के दो अहम महासचिवों रामलाल और अनंत कुमार के साथ रात 11 बजे हो रही थी मंत्रणा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement