scorecardresearch
 

मुरादाबाद दंगे के आरोप में जेल जाने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेगी बीजेपी

मुरादाबाद में 4 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा में जेल काटने वाले 63 पार्टी कार्यकर्ताओं को बीजेपी सम्मानित करेगी. कांठ के एक मंदिर से लाउडस्पीकर को हटाने के विरोध में बीजेपी की ओर बुलाई गई पंचायत को प्रशासन की स्वीकृति ना मिलने के बाद यह हिंसा भड़की थी. इस हिंसा में स्थानीय जिलाधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

Advertisement
X
मुरादाबाद हिंसा की फाइल फोटो
मुरादाबाद हिंसा की फाइल फोटो

मुरादाबाद में 4 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा में जेल काटने वाले 63 पार्टी कार्यकर्ताओं को बीजेपी सम्मानित करेगी. कांठ के एक मंदिर से लाउडस्पीकर को हटाने के विरोध में बीजेपी की ओर बुलाई गई पंचायत को प्रशासन की स्वीकृति ना मिलने के बाद यह हिंसा भड़की थी. इस हिंसा में स्थानीय जिलाधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

Advertisement

जेल गए बीजेपी कार्यकर्ता 26 सितंबर को जेल से रिहा हुए. अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' में छपी खबर के मुताबिक, अमरोहा पार्टी यूनिट उन्हें पांच अक्टूबर को सम्मानित करेगी. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तकरीबन तीन महीने जेल में गुजारे हैं.

यूपी बीजेपी प्रेसिडेंट लक्ष्मीकांत वाजपेयी और जनरल सेक्रेटरी सुनील बंसल को सम्मान समारोह के लिए बुलाया गया है. इसके साथ ही पश्चिमी यूपी के आरएसएस कार्यकर्ताओं को भी न्यौता मिला है.

मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपियों को भी पहनाई थी माला
गौरतलब है कि 21 नवंबर 2013 को बीजेपी ने अपने विधायकों सुरेश राणा और संगीत सोम को लक्ष्मीकांत वाजपेयी और तत्कालीन राज्य प्रभारी अमित शाह की उपस्थिति में मंच पर सम्मानित किया था. इसके बाद उसी मंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित किया था.

राणा और सोम को उस समय प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने 'हीरो' करार दिया था, जिसने हिंदुओं की रक्षा की थीं. उत्तर प्रदेश सरकार ने दोनों को मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल दिया था. हालांकि बाद में वे जमानत पर बाहर आ गए.

Advertisement

'पार्टी के मुद्दे पर गए जेल'
बीजेपी नेताओं ने बताया कि 5 अक्टूबर को सम्मानित किए जाने वाले 63 कार्यकर्ताओं में से 29 अमरोहा से हैं. 19 बिजनौर से, आठ मुरादाबाद से और 7 संभल से हैं. बीजेपी राज्य प्रवक्ता अनिला सिंह ने कहा कि वे खुद इस समारोह में शामिल होगी. उन्होंने कहा, 'ये सभी कार्यकर्ता पार्टी द्वारा उठाए गए मुद्दे पर जेल गए. उन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, इससे पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साह बढ़ेगा.'

गौरतलब है कि अकबरपुर चंदेरी नयागांव के मंदिर से लाउडस्पीकर हटाने के विरोध में बुलाई गई पंचायत को प्रशासन की ओर से अनुमति ना मिलने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता और दूसरे स्थानीय लोगों के बीच झड़प हुई. विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना था कि 40 से मंदिर पर लाउडस्पीकर लगा था, लेकिन स्थानीय पास पार्टी के विधायक अनीसुर्हमान की कहने पर लाउडस्पीकर हटा दिया गया.

विधायक संगीत सोम, सांसद सर्वेश कुमार सिंह (मुरादाबाद), नेपास सिंह(रामपुर), कुंवर सिंह तंवर(अमरोहा) और सत्यपाल सैनी(संबल) और बीजेपी पश्चिमी यूपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था. बीजेपी के इन नेताओं के पुलिस के आदेश को ना मानते हुए महापंचायत बुलाई.

विरोध और पत्थरबाजी के बीच एक पत्थर अमरोहा के जिलाधिकारी चंद्रकांत की आंख पर भी लगा था. हालांकि बीजेपी का कहना था कि उसके कार्यकर्ताओं को घटना के पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
Advertisement