लगभग एक साथ बसपा छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या और आरके चौधरी अब दोनों एकसाथ बीजेपी के खेमे में होंगे. सूत्रों के मुताबक बीजेपी और आरके चौधरी के बीच बातचीत आखिरी दौर में है. आरके चौधरी 6 सीटें मांग रहे हैं जबकि बीजेपी उन्हें 2 सीटें दे सकती है.
खुद बीजेपी आरके चौधरी के लिए लखनऊ की मोहनलालगंज की सीट छोड़ सकती है. आर.के चौधरी पासी समुदाय के बड़े नेता हैं और लखनऊ और आसपास के करीब दर्जन भर जिलों में इनका प्रभाव अच्छा है क्योंकि लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली सरीखे जिलों में इस जाति की तादात अच्छी है और बसपा और कांशीराम के साथ रहते चौधरी ने अच्छी पैठ बनाई थी.
शुक्रवार को बीजेपी तीसरे और चौथे चरण के लिए सीटों का ऐलान करेगी और उम्मीद जताई जा रही है की अगर समझौता हो गया तो बीजेपी मोहनलालगंज और सीतापुर की एक सीट छोड़ देगी. बता दें की बसपा छोड़ने के बाद नितीश कुमार इन्ही दलों को मिलाकर महागठबंधन बनाने कि फिराक़ में थे जिसमें आरके चौधरी की बड़ी भूमिका होती लेकिन जेडीयू, यूपी में कोई भूमिका नहीं निभा पाई ऐसे में पासी समुदाय का ये नेता बीजेपी के लिए बड़ा कैच साबित हो सकता है.