भगवा आतंकवाद वाले बयान पर गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के खिलाफ बुधवार को भारतीय जनता पार्टी मार्च निकालेगी. बीजेपी की मांग है कि शिंदे को अपने बयान पर माफी मांगनी होगी.
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी के अधिवेशन में गृहमंत्री ने आरएसएस और बीजेपी के कैंप में आतंकवाद की ट्रेनिंग दी जाने की बात कही थी. जिसके बाद बीजेपी ने शिंदे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.
भगवा आतंकवाद वाले बयान पर गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के खिलाफ बुधवार को भारतीय जनता पार्टी मार्च निकालेगी. बीजेपी की मांग है कि शिंदे को अपने बयान पर माफी मांगनी होगी.
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी के अधिवेशन में गृहमंत्री ने आरएसएस और बीजेपी के कैंप में आतंकवाद की ट्रेनिंग दी जाने की बात कही थी. जिसके बाद बीजेपी ने शिंदे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.
बीजेपी ने गृहमंत्री सुशील शिंदे से भगवा आतंकवाद को लेकर दिए बयान पर माफी की मांग की है. पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा था कि बीजेपी 20 फरवरी को संसद मार्ग से शिंदे के निवास तक मार्च निकालेगी. सुशील शिंदे को अपने बयान पर माफी मांगनी होगी. रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'शिंदेजी लोकसभा में पक्ष के नेता है. उन्होंने आरोप लगाए हैं. उन्हें माफी मांगनी होगी. सरकार को यह समझना चाहिए क्या बीजेपी सांसद भी आतंकवादी हैं?'