दिल्ली में मंगलवार को सियासी गलियारे बहुत मशरूफ रहेंगे. एफडीआई को लेकर ममता ने एक ऐसी कौड़ी खेली है कि असर दूर तक दिख रहा है. बीजेपी को ये फैसला करना है कि इस मुद्दे पर ममता अगर अविश्वास प्रस्ताव लाएंगी तो वो क्या करेंगी. कई दूसरी पार्टियों को भी ममता के इस दांव पर अपना रुख साफ करना है.
जो ममता कल तक मनमोहन के साथ थी, वो आज विपक्ष से भी ज्यादा विरोध में खड़ी है. रिटेल में FDI को लेकर बीजेपी और तमाम विपक्षी पार्टियां अभी अपनी रणनीति भी तैयार नहीं कर पाई हैं. लेकिन ममता ने कह दिया है कि अब तो जंग होगी, वो भी आर पार की.
दीदी ने ऐलान कर दिया है कि रिटेल FDI पर वो संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाएंगी. आप सुनकर हैरान होंगे. आखिर 19 के आंकड़े के साथ इतनी बड़ी बात. तृणमूल का दावा है कि वो अपने ऐलान के लिए समर्थन भी जुटा लेगी.
सियासत में इस ऐलान के साथ ही खलबली मच गई है. ममता बनर्जी ने अपने फैसले के लिए सबसे बातें भी शुरू कर दी हैं. भरोसा है कि एआईएडीएमके और बीजेडी जैसी कुछ छोटी पार्टियां मिलकर बड़ी ताकत बनेंगी. हालांकि औपचारिक भरोसा अभी कहीं से नहीं मिला है.
वैसे नजर तो पुरानी साथी बीजेपी पर भी है. लेकिन पार्टी ने अभी ये कहकर पत्ते को छिपाए रखा है कि फैसला संसदीय दल और कोर कमेटी की बैठक में लिया जाएगा.
जो कांग्रेस कल तक ममता को दीदी कहकर बुलाती थी, आज वो ममता के अविश्वास स्टंट का मखौल उड़ाने में लगी है. पार्टी के अलग-अलग नेताओं के मुंह से आपको अलग-अलग बातें सुनने को मिल जाएंगी. लेकिन सबका लब्बोलुआब एक ही है. ममता को जो करना है करती रहे, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता.
सरकार से खार खाई ममता ने यूपीए के सहयोगी दलों से समर्थन मांगा. पुराने साथी बीजेपी के नेताओं का दरवाजा खटखटाया. यहां तक कि कांग्रेस की बांहे मरोड़ने के लिए अपने धुर विरोधी लेफ्ट से हाथ मिलाने से भी गुरेज नहीं किया. हालांकि ममता को समर्थन के मुद्दे पर लेफ्ट दोराहे पर खड़ा दिखा. सीपीआई तो समर्थन के राग गा रही है, लेकिन सीपीएम बंगाल का बदला लेने को उतावली है.
FDI को लेकर लंच और डिनर डिप्लोमेसी के सहारे मनमोहन सिंह ने समाजवादी पार्टी और बीएसपी से संसद सत्र की जरूरतों पर मशविरा तो कर लिया. लेकिन मुख्य विपक्षी बीजेपी को समझाने-बुझाने की मुहिम परवान नहीं चढ़ सकी. शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के निधन के बाद बीजेपी नेताओं को पीएम की तरफ से दिया गया डिनर रद्द हो गया था.
वैसे ममता और बीजेपी का मामला कितना सेट हो पाएगा, सियासत के अखाड़े में अभी ये देखना बहुत दिलचस्प होगा.