scorecardresearch
 

हनी ट्रैप मामले में बोले वरुण- आरोप साबित होने पर छोड़ दूंगा राजनीति, पार्टी में पड़े अकेले

अमेरिकी व्हिसल ब्लोअर एडमंड्स एलन ने बीजेपी सांसद वरुण गांधी पर आर्म्स डीलर के हनी ट्रैप में फंसने का आरोप लगाया है, जिसके बाद वरुण गांधी पार्टी में अलग-थलग पड़ते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
वरुण गांधी
वरुण गांधी

Advertisement

अमेरिकी व्हिसल ब्लोअर एडमंड्स एलन के आरोपों को लेकर बीजेपी सांसद वरुण गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई आरोपों की जांच कर सकती है. इस बीच हनी ट्रैप के आरोपों को लेकर वरुण गांधी पार्टी में भी अलग-थलग पड़ते नजर आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक आला कमान ने प्रवक्ताओं से वरुण का बचाव नहीं करने को कहा है. वहीं पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता जांच के पक्ष में हैं.  इस बीच केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती जब जल संसाधन मंत्रालय के मामलों पर संवाददाता सम्मेलन के लिए आईं तो मीडिया ने उनके सामने वरुण गांधी के हनी ट्रैप मामले से जुड़ा सवाल रखा तो उभा भारती बौखला गईं और कहा कि ये हनी नहीं पानी का मामला है जिसमें अच्छे-अच्छे डूब जाते हैं.

वरुण गांधी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से सांसद वरुण गांधी ने 'आज तक' से बातचीत में कहा कि उन्होंने कोई संवेदनशील जानकारी लीक नहीं की. वरुण की मानें तो वे 2004 के बाद से अभिषेक वर्मा से नहीं मिले हैं. जबकि 'आज तक' की टीम मामले की पड़ताल को लेकर हनी ट्रैप में फंसने का आरोप लगाने वाले एडमन एलन के न्यूयॉर्क स्थित घर पर पहुंचा. लेकिन एलन ने इस मामले पर चुप्पी नहीं तोड़ी.

Advertisement

इस बीच वरुण गांधी के खिलाफ प्रशांत भूषण ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सवाल उठाया है कि सब कुछ जानते हुए भी केंद्र सरकार ने क्यों नहीं कार्रवाई की? प्रशांत भूषण पर पलटवार करते हुए वरुण गांधी ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी है.

अमेरिकी वकील सी एडमंड्स एलन ने बताया कि उनके बिजनेस पार्टनर और विवादित हथियार डीलर अभिषेक वर्मा ने वरुण गांधी को ब्लैकमेल किया था और डिफेंस सिक्रेट हासिल कर लिए थे. एडमंड्स एलन ने इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर यह आरोप लगाए हैं. हालांकि वरुण गांधी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अगर आरोपों में 1 फीसदी भी सच्चाई निकली तो वह राजनीति छोड़ देंगे. लेकिन वरुण ने कबूला, 'मैं अभ‍िषेक वर्मा को जानता हूं. उनके पैरेंट्स कांग्रेस से राज्यसभा सांसद थे. मैंने जब यंग था, अभ‍िषेक की शादी में भी शामिल हुआ था. लेकिन जब से मैं सार्वजनिक जीवन में आया हूं, अभ‍िषेक वर्मा के साथ मेरी कोई बातचीत नहीं हुई है'.

वहीं मोदी सरकार के उच्च सूत्रों ने इंडिया ग्रुप को बताया कि अमेरिकी व्हिसल ब्लोअर एडमंड्स एलन के लगाए आरोपों और इस पूरे मामले की जांच सीबीआई करेगी. एडमंड एलन ने प्रधानमंत्री कार्यालय, रक्षा मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के अलावा शिकायत की एक कॉपी CBI के डायरेक्टर को भी भेजी थी. सूत्रों के मुताबिक अभी आरोपों को सही या गलत ठहराना जल्दबाजी होगी.

Advertisement
Advertisement