scorecardresearch
 

‘भाजपा जाति या धर्म के आधार पर कार्यकर्ताओं को बांटने में विश्वास नहीं करती’

भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं को जाति अथवा धर्म के आधार पर बांटने में विश्वास नहीं करती है.

Advertisement
X
शाहनवाज हुसैन, बीजेपी नेता
शाहनवाज हुसैन, बीजेपी नेता

भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं को जाति अथवा धर्म के आधार पर बांटने में विश्वास नहीं करती है. नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने अपने निष्पक्ष काम के जरिए विरोधियों को गलत साबित कर दिया है.

Advertisement

पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘भाजपा कभी भी लोगों को हिंदू और मुस्लिम के चश्मे से नहीं देखती है. हम सभी को समान रूप से देखते हैं. जो ब्रिगेड चुनाव से पहले यह दुष्प्रचार कर रही थी कि नरेंद्र मोदी सरकार अल्पसंख्यकों के लिए अच्छी साबित नहीं होगी अब वे लोग छिपते फिर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘इस सरकार ने इन लोगों को गलत साबित कर दिया है. वे महसूस करते हैं कि उन्होंने अल्पसंख्यकों के बीच डर पैदा किया था, लेकिन यह एक साल सांप्रदायिक सद्भाव वाला रहा. कुछ बयान हो सकते हैं लेकिन इस सरकार ने काम के जरिए साबित किया है कि वह किसी के पक्ष अथवा विरोध में काम नहीं कर रही है.’

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement