scorecardresearch
 

सियासत को सांप्रदायिकता में रंग रही है बीजेपी: दिग्विजय

बीजेपी पर लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बिहार समेत गैर बीजेपी शासित राज्यों से सतर्क रहने को कहा.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

बीजेपी पर लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बिहार समेत गैर बीजेपी शासित राज्यों से सतर्क रहने को कहा.

Advertisement

दिग्विजय ने कहा, ‘मैंने देखा कि रविशंकर प्रसाद कह रहे थे कि संभवत: पुणे बेकरी विस्फोट के दोषी टोह (बोधगया मंदिर स्थल का) ले रहे थे. यह घृणा और साम्प्रदायिक राजनीति का प्रकार है, जिसमें बीजेपी को महारत हासिल है.’

दिग्विजय सिंह ने कहा कि जांच का काम पूरा होने दीजिए और आतंक की प्रत्येक घटना को सांप्रदायिक रंग नहीं दीजिए. उन्‍होंने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और आरएसएस एक बार फिर राजनीति का सम्प्रदायीकरण कर रहे हैं.

दिग्विजय महाबोधि मंदिर विस्फोट के बारे में मीडिया की खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. उन्‍होंने कहा, ‘गैर बीजेपी शासित राज्यों को भी सतर्क रहना चाहिए और नीतीश कुमार को और भी सवधान रहना चाहिए.’ बिहार के मुख्यमंत्री को कांग्रेस नेता का यह सुझाव ऐसे समय में आया है, जब बीजेपी और जेडीयू के बीच 17 साल का गठबंधन हाल ही में टूटा है.

Advertisement

महाबोधि मंदिर में विस्फोट को रोकने में विफल रहने के लिए केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने रविवार सुबह में कहा, ‘हमें बताया गया कि इस बारे में बार-बार खुफिया सूचना दी गई. इसमें जर्मन बेकरी मामले में शामिल लोगों के बारे में बताया गया. मीडिया में यह बात आई कि इन लोगों ने बोधगया में मंदिर में टोह ली.’

उन्होंने कहा, ‘इस बारे में चेतावनी थी, लेकिन ऐहतियाती कदम नहीं उठाया गया. कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है, लेकिन यह चूक है, जिसकी जिम्मेदारी भारत और राज्य सरकार की है.’

Advertisement
Advertisement