तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ बुलाए सोमवार को बुलाए गए कांग्रेस के भारत बंद के दौरान देश के कुछ हिस्सों से हिंसा और आगजनी की खबरें आईं. बीजेपी ने बंद पर कांग्रेस को घेरते हुए इसे विफल करार दिया, साथ ही हिंसा की घटनाओं की आलोचना की. लेकिन इस कड़ी में बीजेपी के एक ट्वीट ने पार्टी की किरकिरी करा दी.
दरअसल भारत बंद के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधा. विपक्ष के बंद पर पलटवार करते हुए प्रसाद ने बिहार के जहानाबाद में कथित जाम में फंसने की वजह से बच्ची की मौत पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से जवाब मांगा. उन्होंने कहा कि भारत बंद के दौरान हुई हिंसा से हमें दुख है और हम इसकी भर्त्सना करते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें रविशंकर के बयान में दुख की जगह 'सुख' लिखा नजर आ रहा है.
This maybe BJP ki Mann ki Baat but we strongly condemn any form of violence pic.twitter.com/nopDuoVNEc
— Congress (@INCIndia) September 10, 2018
इस ट्वीट की टाइमिंग रविशंकर प्रसाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की ही है. अब इस ट्वीट के जरिए बीजेपी विरोधी खेमा पार्टी पर निशाना साध रहा है. कांग्रेस ने 'हिंसा से सुख' वाले इस ट्वीट को बीजेपी के मन की बात बताया है. साथ ही कहा है कि हम किसी भी तरह की हिंसा का कड़े शब्दों पर विरोध करते हैं. हालांकि बीजेपी के अकाउंट पर दुख लिखा हुआ ही ट्वीट दिख रहा है.
भारत बंद पूरी तरह से फेल हुआ है। भारत बंद में हुई हिंसा का हमें बहुत दुख है, हम इसकी भर्त्सना करते हैं : श्री @rsprasad pic.twitter.com/xoqEQ21Z0b
— BJP (@BJP4India) September 10, 2018
पेट्रोल पर ट्वीट कर हुई ट्रोल
पेट्रोल-डीजल के दाम में हो रही बढ़ोतरी के कारण विपक्षी हमले झेल रही भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को ट्वीट कर जनता को कुछ समझाने की कोशिश की. लेकिन बीजेपी का ये दांव उल्टा पड़ गया. बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सोमवार शाम 4.45 बजे ट्वीट कर यूपीए सरकार और एनडीए सरकार में पेट्रोल-डीजल के दामों के अंतर को बताया गया. बीजेपी ने इस अंतर को ग्राफ के जरिए समझाया, लेकिन यहां बीजेपी अपनी ही चाल में फंस गई.
बीजेपी ने एक ग्राफ के जरिए पेट्रोल की कीमतों का जिक्र किया लेकिन उसमें जो बाहत निहित थी उसे पेश करने में गलती हो गई. इसके तुरंत बाद कांग्रेस ने ग्राफ की गलतियों को उजागर किया और जवाबी ट्वीट दागकर बीजेपी पर निशाना साधा.