कांग्रेस ने मुजफ्फरनगर सांप्रदायिक हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है, साथ ही समाजवादी पार्टी पर बीजेपी को समर्थन देने का भी आरोप लगाया है.
कांग्रेस के यूपी प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने दावा किया है कि बीजेपी ने मुजफ्फरनगर में दंगे कराने के लिए गुजरात मॉडल को लागू किया जिसमें उसे सपा का भी साथ मिला.
मधुसूदन मिस्त्री ने कहा, 'मैं पहले से कहता रहा हूं कि बीजेपी यूपी में गुजरात मॉडल(2002 के दंगे) लागू करेगी. मुजफ्फरनगर दंगे इसके गवाह हैं. पर ये लोगों की उम्मीदों से पहले हो गया. बीजेपी ने सपा के साथ मिलकर इस मॉडल को लागू किया.'
मधुसूदन मिस्त्री ने कहा, 'एक छोटी सी वारदात का इस्तेमाल दो संप्रदायों के बीच तनाव पैदा करने के लिए किया गया. कुछ वैसे ही जैसा गुजरात में हुआ था. वोटों के ध्रुवीकरण के मकसद से विवाद को जानबूझकर बढ़ने दिया गया, ताकि इससे अधिक से अधिक राजनीतिक फायदा उठाया जा सके.'
कांग्रेस का हमला यहीं नहीं रुका. पार्टी के यूपी प्रभारी ने आशंका जताई है कि अब दंगाई शवों की व्यवस्था करके अलग-अलग गांवों में प्रदर्शन करेंगे, ताकि धार्मिक भावनाएं भड़काई जा सकें. उन्होंने कहा, 'कुछ ऐसा ही गुजरात में भी किया गया था. मैं यही उम्मीद करता हूं कि ऐसा ना हो.'
उन्होंने कहा कि बीजेपी की रणनीति यही रही है कि राजनीतिक फायदे के लिए दंगे करवाए जाएं. क्योंकि सूबे की सपा सरकार ने इन दंगों को रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया तो वह भी इसमें शामिल है.