केन्द्र सरकार पर महंगाई को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने आज विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के नेतृत्व में लोकसभा की दिनभर की कार्यवाही का बहिष्कार किया.
सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर स्पीकर मीरा कुमार ने कहा कि उन्हें प्रश्नकाल को स्थगित करने के लिए सुषमा स्वराज की ओर से नोटिस मिला है लेकिन वह इसे स्वीकार नहीं कर रहीं हैं परंतु उन्हें संक्षिप्त में अपनी बात रखने का मौका दे रही हैं.
इस पर सुषमा स्वराज ने कहा कि सरकार ने महंगाई के मुद्दे पर बजट सत्र के प्रथम चरण में हुई विस्तृत चर्चा का न तो संतोषजनक जवाब दिया और न ही महंगाई रोकने के लिए ठोस प्रयास किए. उन्होंने कहा कि इसी के चलते आज देशभर से लाखों लोग सोयी सरकार को जगाने के लिए दिल्ली में रैली कर रहे हैं.
सुषमा ने कहा कि महंगाई कोई प्राकृतिक आपदा नहीं है बल्कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों और घोटालों का परिणाम है. उन्होंने कहा कि सभी भाजपा सांसद इस रैली में शामिल होने के लिए जा रहे हैं और सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करते हैं.
इसके बाद सभी भाजपा सदस्य नारेबाजी करते हुए सुषमा स्वराज की अगुवाई में सदन से वॉक आउट कर गए.