बीजेपी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चिट्ठी लिखकर नए सीबीआई डायरेक्टर रंजीत सिन्हा की नियुक्ति रद्द करने की मांग की है.
ये चिट्ठी लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली की ओर से भेजी गई है. चिट्ठी में सवाल उठाया गया है कि संसद में लोकपाल बिल का मसौदा रखे जाने से कुछ घंटे पहले ही नए सीबीआई की नियुक्ति क्यों की गई?
बीजेपी ने कहा है कि नए लोकपाल के नियमों के तय होने से पहले इस नियुक्ति को रद्द किया जाए. बीजेपी का कहना है कि लोकपाल बिल में कहा गया कि एक कॉलेजियम के जरिए सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति होनी चाहिए. बीजेपी ने सवाल उठाए हैं कि ये नियुक्ति कैसी की गई है. जब बिल राज्यसभा में पेश किया गया है तो ये नियुक्ति कैसे कर सकते हैं.
केंद्रीय मंत्री नारायणसामी ने बीजेपी के आरोपों को बेबुनियाद बताया है.