scorecardresearch
 

नोटबंदी की सालगिरह पर BJP निकालेगी गौरव यात्रा, ये है पूरा प्लान

नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार अपनी पीठ थपथपाने में पीछे नहीं रही, तो उसे चौतरफा आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. लेकिन अब जबकि नोटबंदी का साल पूरा हो रहा है, तो पार्टी की कोशिश आलोचनाओं का मुंहतोड़ जवाब देने की है.

Advertisement
X
नोटबंदी
नोटबंदी

Advertisement

नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार अपनी पीठ थपथपाने में पीछे नहीं रही, तो उसे चौतरफा आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. लेकिन अब जबकि नोटबंदी का साल पूरा हो रहा है, तो पार्टी की कोशिश आलोचनाओं का मुंहतोड़ जवाब देने की है. बीजेपी की रणनीति है कि आलोचनाएं हावी हों, उसके पहले ही नोटबंदी के फायदे गिना दिए जाएं और न सिर्फ फायदे गिनाएं जाएं, बल्कि नोटबंदी को सफल करार देने वाले ऐसे आयोजन किए जाएं जिसमें लोगों को जोड़ा जा सके.

इसके लिए दिल्ली में बीजेपी ने नोटबंदी की सालगिरह मनाने के लिए बड़ी तैयारी की है. बीजेपी अपने सभी 14 जिलों में गौरव यात्राएं निकालेगी. इसमें बीजेपी के कार्यकर्ता लोगों के बीच रैली निकालकर नोटबंदी को देश का गौरव बढ़ाने वाला और कालेधन को खत्म करने वाला फैसला बताएंगे. इसके जरिए बीजेपी नोटबंदी के समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश करेगी.

Advertisement

यही नहीं एक साथ दिल्ली में 3 हजार जगहों पर बीजेपी के कार्यकर्ता नोटबंदी के समर्थन वाली, उससे हुए फायदे के तथ्य बताने वाली और कालेधन को खत्म करने में भूमिका निभाने वाली बातों के नारे लिखीं तख्तियां लेकर खड़े होंगे. इस आयोजन को बीजेपी बड़ा रूप देने की तैयार कर रही है, ताकि देश की राजधानी में नोटबंदी की सालगिरह को लेकर एक महौल बनाया जा सके.

यही नहीं पार्टी की योजना कालेधन के खिलाफ अभियान को भी सामने लाने की है. इसीलिए सीपी के सेंट्रल पार्क में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी की अगुआई में एक मार्च निकाला जाएगा. इसे कालेधन के खिलाफ मोर्चा नाम दिया गया है. इसके पीछे मकसद विपक्षी पार्टियों के ब्लैक डे से मुकाबले का है. क्योंकि नोटबंदी के ऐलान वाले दिन की सालगिरह को विपक्ष ने ब्लैक डे के तौर पर मनाने का ऐलान किया है.

जाहिर है बीजेपी नोटबंदी की सालगिरह पर विपक्ष की किसी योजना को कामयाब नहीं होने देना चाहती. इसलिए आलोनाओं और विरोध का मुकाबला करने की तैयारी भी विपक्ष से दोगुनी ताकत से की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement